बड़ी खबर : सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, यहां मिलेगा स्टूडेंट्स के हर सवाल का जवाब

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम से पहले जारी किए गए इस नोटिफिकेशन में स्टूडेंट्स को मिलेगी हर महत्वपूर्ण जानकारी.

0 1,000,198

नई दिल्ली. सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की बची परीक्षाएं आयोजित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड ने नोटिफिकेशन में स्टूडेंट्रस को एग्जाम से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी भी मुहैया कराई है. इसके तहत वे हेल्पलाइन नंबर से लेकर एग्जाम सेंटर लोकेशन तक सबकुछ जान सकेंगे. बता दें कि सीबीएसई की बची परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी.

नोटिफिकेशन में सीबीएसई ने ने परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी दी है. इसमें जो स्टूडेंट अपना जिला छोड़कर दूसरे जिले में है उनके लिए खासतौर पर गाइडलाइन जारी की है.

एग्जाम सेंटर लोकेशन कैसे चेक करूं

स्टूडेंट्स 20 जून 2020 से सीबीएसई के मोबाइल ऐप एग्जामिनेशन सेंटर लोकेटर से एग्जाम सेंटर लोकेशन चेक कर सकते हैं. ये ऐप प्ले स्टोर में उपलब्ध है और सिर्फ एंड्रायड फोन पर ही काम करेगा.

हेल्पलाइन नंबर क्या हैं
किसी भी जानकारी के लिए छात्र सीबीएसई के हेल्पलाइन नंबर 1800—11—8002 पर सुबह 9.30 से शाम के 5 बजे तक फोन कर सकते हैं. ये सुविधा केवल वर्किंग डे में ही मिलेगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.