नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खबर! PF से पैसे निकालने को लेकर EPF ने शुरू की नई सर्विस

EPFO अकाउंट से PF का पैसा निकालने वाले खाताधारकों की संख्या चल रही कोरोनोवायरस महामारी के दौरान काफी बढ़ गई है. इस वजह से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने पैसे निकालने की प्रक्रिया को AI टेक्नोलॉजी (Artificial Intelligence) का प्रयोग कर असान बना दिया है.

0 1,000,327

नई दिल्ली. EPFO अकाउंट से PF का पैसा निकालने वाले खाताधारकों की संख्या चल रही कोरोनोवायरस महामारी के दौरान काफी बढ़ गई है. इस वजह से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने पैसे निकालने की प्रक्रिया को AI टेक्नोलॉजी (Artificial Intelligence) का प्रयोग कर असान बना दिया है. EPFO की नई प्रणाली से केवल पांच दिनों के अन्दर PF खाताधारकों का क्लेम निपटन किया जा रहा है. ईपीएफओ ने कहा कि COVID-19 के लगभग 54 fफीसदी दावों को अब ऑटो मोड के जरिए निपटाया जा रहा है.

ऑफिस में वर्कफाॅर्स कम होने के बावजूद, EPFO ​​ने COVID-19 से संबंधित निकासी करने वालों का पैसा केवल 3 दिन में निकाला जिससे लोगों को उस पैसे से मदद मिल सके. ऑटोमेटेड सिस्टम का यूज कर EPFO हर दिन 80,000 से अधिक दावों को निपटा रहा है और हर दिन 270 करोड़ रुपए का फंड PF खाताधारकों के अकाउंट में जमा कर रहा है.

इन आसान स्टेप्स के जरिए निकाल सकते हैं पीएफ

>> पीएफ निकालने के लिए कर्मचारी को सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर लॉगइन करना पड़ेगा.

>> वेबसाइट खुलते ही आपको राइट साइड पर यूएएन और पासवर्ड और कैप्चा डालना होगा. जिसके बाद साइन इन पर क्लिक करें.

>> खोले गए पेज पर, आप पेज के दाईं ओर कर्मचारी प्रोफ़ाइल देख सकते हैं. अब ‘मैनेज’ टैब पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से केवाईसी चुनें.

>> अगले पेज पर Services ऑनलाइन सेवाओं के टैब पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन सूची से Form (फॉर्म -31,19,10सी और 10डी) का चयन करें.

>> आप मेंबर की डिटेल्स यहाँ देख सकते हैं. अब वैरिफाई करने के लिए और ‘हां’ पर अपने बैंक खाते के अंतिम चार अंक दर्ज करें.

>> अगले पेज पर फॉर्म नंबर 31 का चयन करें. इसके बाद आपको यहां ‘I want to apply for’ लिखा हुआ आएगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा. इसके बाद ‘Proceed for online claim’ पर क्लिक करें.

ऑनलाइन क्लेम के लिए कुछ शर्तें
> UAN एक्टिवेटेड होना चाहिए.
> आपका वेरिफाइड आधार यूएएन के साथ लिंक्ड होना चाहिए.
> IFSC कोड के साथ बैंक खाता यूएएन के साथ लिंक होना चाहिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.