कोरोना पर एक्शन में अमित शाह / दिल्ली के हालात पर गृहमंत्री ने 5 दिन में चौथी मीटिंग की, केजरीवाल और अफसरों से 75 मिनट चर्चा हुई

शाह ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक रखी थी, इससे पहले रविवार को भी केजरीवाल से बात की थी मरीजों की दुर्दशा पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई, उसके बाद शाह ने मोर्चा संभाला

0 1,000,300

नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना के हालात पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सीनियर अफसरों से चर्चा हुई। कोरोना मैनेजमेंट को लेकर शाह ने पांच दिन में चौथी बार मीटिंग की। 12 बजे से शुरू हुई बैठक 75 मिनट तक चली। इस दौरान अमित शाह ने महामारी से बचाव को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। हालांकि, बैठक में क्या फैसले हुए, इसका पता अभी नहीं चल पाया है।

कोरोना के मरीजों को सुविधाएं नहीं मिलने और संक्रमण से मरने वालों की लाशें कचरे में ढेर में मिलने की शिकायतों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी। उसके बाद शाह ने मोर्चा संभाल रखा है और केजरीवाल बैक सीट पर नजर आ रहे हैं।

दिल्ली में टेस्टिंग के लिए 2400 रु. लगेंगे: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने टेस्टिंग को लेकर ट्वीट किया कि राजधानी में टेस्टिंग के लिए अब 2400 रुपए देने होंगे। वहीं, दिल्ली में गुरुवार से रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के जरिए लोगों की जांच की जाएगी। इससे 15 मिनट में रिजल्ट मिलेगा।

उधर, गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि सरकार ने दिल्ली में 169 केंद्रों पर नई टेस्टिंग तकनीक रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिए 6 लाख लोगों की जांच करने की योजना बनाई है।

पिछली तीन मीटिंग कब-कब हुईं, उनमें क्या हुआ?
14 जून:
 शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और केजरीवाल के साथ करीब डेढ़ घंटे चर्चा की थी। आइसोलेशन वार्ड में बदले गए रेलवे के 500 कोच दिल्ली को देने की मंजूरी दी गई। कोरोना टेस्ट तीन गुने करने और प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व बेड में से 60% कम रेट पर उपलब्ध करवाने का फैसला हुआ।
14 जून: केजरीवाल के साथ मीटिंग के बाद शाह ने उसी शाम दिल्ली के सभी मेयर के साथ म्युनिसिपल लेवल की स्ट्रैटजी पर बात की। तीनों मेयर ने कहा कि वे कोरोना के केस बढ़ने की स्थिति से निपटने और दिल्ली सरकार को अपनी सुविधाएं देने के लिए तैयार हैं।
15 जून: शाह ने ऑल पार्टी मीटिंग की। कोरोना टेस्ट का खर्च 50% कम करने का प्रस्ताव मंजूर हुआ। प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के मैक्सिमम रेट फिक्स करने के प्रस्ताव पर कमेटी बनाई गई।

शाह ने कोरोना वार्डों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए
सोमवार को सर्वदलीय बैठक के बाद शाह अचानक एलएनजेपी अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने निर्देश दिए के दिल्ली सरकार के अस्पतालों के कोरोना वार्डों में सीसीटीवी लगाए जाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.