स्कूलों को लेकर 9 राज्यों से रिपोर्ट / यूपी, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र सहित ज्यादातर राज्य स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं, ऑनलाइन और डिस्टेंस एजुकेशन पर ज्यादा जोर

राज्यों ने कहा- ज्यादातर स्कूलों में क्वारैंटाइन सेंटर बनाए गए, उन्हें खाली कराना संभव नहीं, केंद्र सरकार से गाइडलाइन मिलने और पैरेंट्स से पूछने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा

0 1,000,116

भोपाल. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ सहित ज्यादातर राज्य जुलाई में स्कूलों को खोलने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि ऐसा संभव नहीं है। ज्यादातर राज्यों में स्कूलों को क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। काेरोना संक्रमण और संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इन्हें खाली करना संभव नहीं है।

वहीं, कई राज्याें को केंद्र की गाइडलाइन का भी इंतजार है। दो दिन बाद राज्यों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की जाएगी। हालांकि, अंतिम निर्णय पैरेंट्स से पूछने के बाद ही लिया जाएगा। फिलहाल ऑनलाइन और डिस्टेंस एजुकेशन पर ज्यादा जोर है। स्कूलों को लेकर देश के 9 राज्यों और एक केंद्र शासित शहर से रिपोर्ट…

मध्य प्रदेश: 30 जून तक छुटि्टयां घोषित, गाइडलाइन तैयार की जा रही

प्रदेश में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 30 जून तक छुट्‌टी घोषित कर दी गई है। इस बारे में शनिवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि छात्रों के साथ सभी शिक्षकों का भी अवकाश रहेगा। इस दौरान सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर स्कूल की गतिविधियां ही संचालित हो पाएंगी।

वहीं, लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत ने बताया कि राज्य में अभी स्कूल खोलने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसके अलावा, बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों का आंकलन कर एक आदर्श गाइडलाइन तैयार की जाएगी। इस पर काम किया जा रहा है।

राजस्थान: सरकार की ओर से स्कूल खोलने की कोई तैयारी नहीं
राज्य में फिलहाल 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश है। सरकार की ओर से अभी स्कूल खोलने को लेकर कोई तैयारी नहीं है। स्कूलों को लेकर ना ही कोई कमेटी बनाई गई है। राज्य सरकार इस मामले में केंद्र से आने वाली गाइडलाइन का इंतजार कर रही है। इसके बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा।

हालांकि, राज्य सरकार ने बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर तिथियों की घोषणा जरूर कर दी थी। इसके बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 18 जून से 30 जून तक 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा होनी है। ऐसे में प्रदेश का शिक्षा विभाग की तैयारी में जुटा हुआ है।

उत्तर प्रदेश: तारीख अभी तय नहीं, पर जुलाई पर फोकस
मुख्य सचिव आरके तिवारी ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि प्रदेश के समस्त स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा की अनुमति दी जा सकती है। वहीं, सरकार का कहना है कि स्कूल खोलने को जुलाई में कहा गया है। लेकिन, अभी कोई तारीख नहीं तय की गई है।

सरकार जुलाई में कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए इस पर फैसला करेगी। हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के साथ-साथ मेडिकल और पैरामेडिकल की ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के आदेश दिए हैं।

महाराष्ट्र: जहां इंटरनेट नहीं, वहां खुलेंगे स्कूल, बाकी जगह ऑनलाइन शिक्षा
कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र भी स्कूल खोलने की रणनीति पर काम कर रहा है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट किया है कि दूरवर्ती इलाकोें में जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी और संक्रमण नहीं है, वहां सामाजिक दूरी का पालन करते हुए स्कूलों को खोला जा सकता है।

उन्होंने कहा कि नया शैक्षणिक वर्ष जून में शुरू होना चाहिए, जैसा सामान्य समय में होता है। राज्य में ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था को विकसित और मजबूत करने की जरूरत है। जिन स्थानों पर स्कूलों को खोलने में समस्या है, वहां ऑनलाइन शिक्षा के विकल्प का इस्तेमाल किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़: जुलाई में नहीं खुलेंगे स्कूल, केंद्र से बात करने के बाद निर्णय

राज्य में एक जुलाई से स्कूल नहीं खोले जाएंगे। राज्य सरकार ने इससे साफ इनकार कर दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा है कि स्कूल को लेकर तैयारी करनी होगी। बहुत से स्कूल हैं, जिन्हें क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। उन्हें खाली किया जाएगा, स्कूल भी सैनिटाइज होंगे।

केंद्र सरकार की गाइड लाइन का भी हमें इंतजार है। पैरेंट्स का भी कहना है कि फिलहाल स्कूल ना खोलें, उनकी बात भी सुनेंगे, तब जाकर फैसला लिया जाएगा। वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव आलोक शुक्ला ने कहा कि अभी किसी तरह का आदेश स्कूलों को खोले जाने को लेकर जारी नहीं हुआ है।

झारखंड: अभी तक कोई निर्णय नहीं, पर स्कूल कर रहे प्लानिंग
राज्य सरकार की ओर से अभी तक स्कूल खोलने को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं जारी की गई है। ऑनलाइन पढ़ाई जारी है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या सरकारी स्कूल के बच्चों की है। उनके पास स्मार्ट फोन नहीं है। ऐसे में उन्हें ज्यादा दिक्कत आ रही है या वे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, स्कूल खुद प्लानिंग कर रहे हैं, पर अभी कुछ तय नहीं हुआ है।

चंडीगढ़: जुलाई या अगस्त में होगा स्कूल खोलने पर विचार
शहर मेें स्कूलों को खोलने का अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। जुलाई या अगस्त महीने में इस पर विचार हो सकता है। फिलहाल, अंतिम निर्णय केंद्र सरकार को लेना है। वहीं से दिशा-निर्देश मिलने के बाद आगे की तैयारी शुरू की जाएगी। हालांकि, 15 जून से कॉलेजों में कुछ ऑफिशियल कामकाज शुरू हो सकता है।

हरियाणा: तीन चरणों में खुलेंगे स्कूल, 7 जून तक मांगी रिपोर्ट
शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को कमेटियां बनाकर 7 जून तक रिपोर्ट मांगी है। सरकार का मानना है कि कोरोना जाने वाला नहीं है। ऐसे में इसी के साथ रहने की आदत डालनी पड़ेगी। वहीं, सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के घरों पर संसाधनों का अभाव है। ऐसे में वे डिजिटल माध्यम से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि तीन चरणों में स्कूल खुलेंगे। पहले चरण में 9वीं से 12वीं क्लास की पढ़ाई होगी। जब इन कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और साफ-सफाई की आदत बच्चों की समझ में आ जाएगी, उसके बाद अगले चरण में अनुमति दी जाएगी। हालांकि, स्कूल कब से खुलेंगे इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

बिहार: स्कूल खोलने पर 10 बिंदुओं से जिलों से मांगी रिपोर्ट
राज्य में स्कूल-कॉलेज खोलने की तारीख जुलाई में तय होगी। जून के हालात की समीक्षा के बाद स्कूल, कॉलेज और कोचिंग आदि खोलने का फैसला होगा। स्कूल खोलने के लिए 10 बिंदुओं पर शिक्षा विभाग ने जिलों से 7 जून तक रिपोर्ट मांगी है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालय प्रबंधन समितियों के सदस्यों और अभिभावकों से विमर्श कर रिपोर्ट देना है।

इन बिंदुओं में विद्यालय या शिक्षण संस्थान किस तिथि से खोला जाए, नामांकन कब से शुरू किया जाए, संचालन की अवधि क्या हो, क्लास में बच्चों की संख्या, बैठने की व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर रिपोर्ट देनी है।

पंजाब: अभी कोई फैसला नहीं, 30 जून तक तो लॉकडाउन
पंजाब में स्कूलों को खोलने का सरकार की तरफ से अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। राज्य में 30 जून तक लॉकडाउन है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षाएं पूरी हुए ही अगली कक्षाओं में प्रमोट कर दिया है। ऐसे में राज्य में स्कूल खोलने को लेकर अभी कोई तैयारी नहीं है। वहीं, राज्य केंद्र की गाइडलाइन का भी इंतजार कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.