विराट के खिलाफ साजिश / बीसीसीआई ने कहा- कोहली को परेशान करने के लिए लगातार शिकायतें की जा रहीं, हम ऐसे लोगों को कामयाब नहीं होने देंगे

बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर डीके जैन को पत्र लिखकर कोहली के खिलाफ शिकायत की गई थी बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा- कुछ लोग विराट कोहली को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं

0 1,000,239

मुंबई. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी कंपनी के खिलाफ लगातार हो रही शिकायतों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साजिश बताया है। हाल ही में एक व्यक्ति ने बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर डीके जैन को पत्र लिखकर कोहली के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत करने वाले संजीव गुप्ता ने कहा था कि कोहली की कंपनी ने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों का उल्लंघन किया है।

गुप्ता ने शिकायत में कहा कि भारतीय कप्तान कोहली दो कंपनियों स्पोर्ट्स एलएलपी और कोरटनस्टोन पार्टनर एलएलपी में डायरेक्टर हैं। स्पोर्ट्स एलएलपी में कोहली के अलावा अमित अरुण सजदेह भी निदेशक हैं। कोरटनस्टोन में कोहली और अमित समेत बिनॉय भरत खिमजी तीन डायरेक्टर हैं।

लोग कोहली की तरक्की से खुश नहीं- बोर्ड
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले कुछ सालों से कोहली और उनकी कंपनी को लेकर लगातार शिकायत की जा रही है। इसको देखकर ऐसा लगा रहा है कि कुछ लोग दबाव बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं। 6 साल से आ रही शिकायतों से पता चलेगा कि कोई भारतीय कप्तान को नुकसान पहुंचाना चाहता है। ये लोग कोहली की तरक्की से खुश नहीं है। इन शिकायतों पर ध्यान देने का मतलब है कि साजिशकर्ताओं की मदद करना और बढ़ावा देना होगा।’’

कोहली के करीबी सूत्रों ने कहा कि खिलाड़ियों के खिलाफ शिकायत किया जाना दुख की बात है। हमारे क्रिकेटरों को जीवन में कमाई करने के बहुत ही कम मौके मिलते हैं। इस तरह की शिकायतों से खिलाड़ियों की मानसिकता और खेल पर खराब असर पड़ता है। इस तरह की शिकायत करने वाले लोगों का मकसद झूठ फैलाकर पॉपुलैरिटी पाना होता है।

कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए
कोहली ने 86 टेस्ट में 53.62 की औसत से 7240 रन बनाए हैं। उन्होंने 27 शतक भी लगाए हैं। उनके नाम 248 वनडे में 11867 और 81 टी-20 में 2794 रन हैं। कोहली ने आईपीएल के 177 मैच में अब तक सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.