COVID-19: 24 घंटे में कोरोना के 22752 नए मरीज, 482 मौतें, देश में अब 7.42 लाख केस
कोरोना वायरस (Coronavirus) एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़कर हो गए हैं. 24 घंटे में कोविड-19 के 22 हजार 752 नए केस मिले हैं. मंगलवार को 482 मरीजों की जान भी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में अब कोरोना के 2 लाख 64 हजार 944 एक्टिव केस हैं. इस महामारी से अब तक 20 हजार 642 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 4 लाख 56 हजार 830 लोग रिकवर होकर घर लौट चुके हैं.
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 5134 नए केस सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, यहां अब तक 9 हजार 250 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें 5002 लोग मुंबई से हैं. एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में मंगलवार को एक मामला सामने आया. यहां अब तक 2335 लोग संक्रमित हो चुके हैं.वहीं, कोरोना से दूसरे सबसे प्रभावित राज्य तमिलनाडु में 3616 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 18 हजार 595 हो गई है. सूबे में 45,839 एक्टिव केस हैं. तमिलनाडु में कोरोना से आज 65 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1636 हो गई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रह है. जबकि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 2008 नए मामले सामने आए हैं, तो इस दौरान 50 लोगों ने दम तोड़ा है. वहीं, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,02,831 गयी है. इसके अलावा कोरोना वायरस की इस महामारी की वजह से अब तक 3165 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना मामलों में चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है.
एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
दुनिया में तीसरा सबसे प्रभावित देश
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (3,096,893), ब्राजील (1,674,655) में हैं. भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, मंगलवार को कोरोना के 2 लाख 62 हजार 679 सैंपल लिए गए हैं. अब तक देश में 1 करोड़, 4 लाख 73 हजार 771 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है.