क्राइम न्यूज-बठिंडा में मानसिक तौर पर परेशान भाई ने छोटे भाई के सिर में कुल्हाड़ी मार की हत्या

नौकर को दुकान के पास पेशाब करने से रोका तो मालिक व दुकानदार की कर दी पिटाई

0 990,191

बठिंडा. भैणी चूहड़ गांव में रहने वाले एक मानसिक तौर पर परेशान भाई ने दूसरे भाई के सिर में कुलहाड़ी मारकर हत्या कर दी। इसमें मौड़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास जगसीर सिंह वासी भैणी चूहड़ ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसका बड़ा लड़का यादविंदर सिंह मानसिक तौर पर परेशान है जिसके चलते वह अक्सर लड़ाई झगड़ा करने लगता है। इसी बीच गत दिवस उसने अपने छोटे भाई संदीप सिह उम्र 23 साल के सिर में बिना किसी बात के कुलहाड़ी मारी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया व उसे प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया जहां कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पिता के बयान पर आरोपी यादविंदर सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है लेकिन उसकी अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

नौकर को दुकान के पास पेशाब करने से रोका तो मालिक व दुकानदार की कर दी पिटाई

बठिंडा. दुकान के पास शौच करने से मना करने पर एक व्यक्ति ने अपने चार साथियों के साथ तेजधार हथियारों से दुकानदार पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी साथ लगती हार्डवेयर की दुकान में नौकरी करता था। इस संबंध में देव कुमार वासी अमरिक सिंह रोड बठिंडा ने सिविल लाइन पुलिस के पास लिखित शिकायत दर्ज करवाई कि अमन गुप्ता स्टील हार्डवेयर की दुकान में काम करने वाले अमनदीप सिंह संद्धू वासी हजूरा कपूरा कालोनी बठिंडा गत दिवस उनकी दुकान की दीवार में पेशाब कर रहा था। इस बाबत उन्होंने उसे रोका व कहा कि वह सार्वजनिक तौर पर इस तरह गंदगी नहीं फैला सकता है व पेशाब करना है तो पास बने सुलभ शौचालय में जाए। इस बात से गुस्साएं अमन ने पहले तो उन्हें गालियां दी व देख लेने की धमकियां दी वही बाद में अपने चार अन्य साथी जिन्हें वह नहीं जानते है तो साथ लेकर उनकी दुकान पर आ गया व लोहे की राड व दूसरे हथियारों से उसकी पिटाई करना शुरु कर दी वही से जान से मारने की धमकियां दी। इसमें देव को बचाने के लिए जब उनका मालिक आया तो उस पर भी उसने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। वारदात के पास आरोपी अपने साथियों सहित फरार है जबकि पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो युवक हथियारों सहित गिरफ्तार

बठिंडा. जिले में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हथियारों से लैस होकर घूम रहे दो लोगों को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों के पास से एक रिवाल्वर व 15 32 बोर के जिंदा कारतूस बरामद किए है। कैंट पुलिस थाना के सहायक थानेदार मुकंद सिंह सीआईए स्टाफ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो नौजवान संदिग्ध अवस्था में भुच्चो खुर्द के पास हथियारों से लैस होकर घूम रहे हैं। इसमें छापामारी कर आरोपी राजविंदर सिंह वासी लुधियाना, निशान सिंह वासी मोगा को एक रिवाल्वर के साथ 32 बोर के 15 कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी लोगों से पूछताछ की जा रही है कि वह दूसरे जिले से बठिंडा में आकर किस वारदात को अंजाम देना चाहते थे।

अवैध शराब बनाने के लिए लेकर जा रहे एक व्यक्ति को लाहन सहित किया गिरफ्तार

बठिंडा. सदर रामपुरा पुलिस ने एक व्यक्ति से 40 लीटर लाहन बरामद की है। लाहन का इस्तेमाल अवैध शराब बनाने के लिए किया जाना था। इस संबंध में सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार केवल सिंह ने बताया कि हरप्रीत सिंह वासी टिब्बा बस्ती गांव कराड़वाला लाहन की अवैध तस्करी करता था। इस बाबत उन्होंने कराड़वाला में छापामारी कर आरोपी के पास से 40 लीटर लाहन जब्त की है जबकि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

पुरानी रंजिश में घर में दाखिल होकर 9 लोगों ने किया एक को गंभीर घायल

बठिंडा. पुरानी रंजिश में 9 लोगों ने मिलकर तेजधार हथियारों से हमला कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी लोगों के पास पिस्तौल भी थी जिसे दिखाकर उन्होंने घायल व्यक्ति को जान से मारने की धमकियां भी दी। पुलिस ने सभी आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। संगत पुलिस थाना के पास चरणजीत सिंह वासी मसाना ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसका दीप सिंह वासी पन्नीवाला मोहरी का जिला सिरसा के साथ पुराना झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में दीप सिंह ने सुदंर सिंह वासी पन्नीवाला, गगन सिंह वासी डबवाली, निक्कू वासी मांगेआना, अजय सिंह , विजय सिंह वासी सामतखेड़ा व तीन अन्य अज्ञात लोगों को साथ लेकर लाठियों, तलवारों व पिस्तौल के साथ उसके घर में हमला कर दिया। इस दौरान उक्त लोगों ने उस पर तेजधार हथियारों से मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया व मौके से फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.