कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए भारत में लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान प्रकृति अपनी मरम्मत करती नजर आ रही है। इन दिनों हरिद्वार में गंगा नदी का पानी एकदम साफ हो गया है। इतना साफ की नदी के नीचे जमीन की सतह साफ नजर आ रही है।
लॉकडाउन लागू में सड़कों पर वाहन, मॉल्स, मार्केट, टूरिस्ट प्लेस, ट्रेन, हवाई जहाज सभी बंद हैं। लोग घरों में हैं। व्यावसायिक और आम गतिविधियां बंद हैं।
- इससे गंगा के पानी की क्वालिटी बेहद सुधर गई है। एक्सपर्ट्स की मानें तो लॉकडाउन के समय गंगा के पानी में 40 से 50 फीसदी तक सुधार आया है।
- नदी को साफ करने की कोशिश में सालों से कितनी ही योजनाएं और कितना धन खर्च किया गया, लेकिन ऐसे नतीजे कभी नहीं दिखे जो लॉकडाउन के दौरान सामने आए हैं।
- बता दें कि कोरोना संक्रमण देखते हुए जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने विगत 20 मार्च से हरिद्वार में हर की पैड़ी पर ऐतिहासिक गंगा आरती में आम लोगों की एंट्री बंद करवा दी थी। आरती का लाइव प्रसारण किया जा रहा है।