आधुनिक कैमरों से लैस पीसीआर रखेगी शहर के हर कोने पर नजर, अधिकारी करेंगे मानिट्रिंग -एसएसपी बठिंडा ने लांच की नई पीसीआर गाड़ियां, पहले चरण में तीन गाड़ियों से होगा ट्रायल

0 998,968

बठिंडा.   जिला पुलिस ने शहर में बढ़ते क्राइम को रोकने के लिए आधुनिक सुविधा से लेस तीन पीसीआर गाड़ियां में तैनात की है। इस बात आज मंगलवार को एसएसपी जे एलनचेजियन ने उक्त गाड़ियों को शहर के विभिन्न हाट स्पाट में तैनात करने के लिए रवाना किया। उक्त गाड़ियां जहां चोर एगल सीसीटीवी कैमरों से लैस रहेगी वही इसे जीपीएस सिस्टम से जोड़ा गया है।

इससे पुलिस अधिकारी अपने मोबाइल फोन व कंट्रोन रूम में बैठे शहर की हर बड़ी गतिविधि पर नजर रख सकेंगे। इस संबंध में एसएसपी बठिंडा जे एलनचेजियन ने बताया कि पिछले कुछ समय से शहर में लूटपाट, वाहन चोरी व स्नैचिंग की घटनाओं के मद्देनजर जिला पुलिस ने प्लान तैयार किया था। इसी कड़ी में चार पहिया वाहनों की पैट्रोलिंग को आधुनिक साधनों से लैस करने का फैसला लिया गया था। पहले चरण में तीन गाड़ियां लांच की गई है व जल्द शहर की जरूरत के अनुसार इसकी तादाद को बढाया जाएगा। यह गाड़ी शहर में इंस्टीच्यूशन हब्ब अजीत रोड के अलावा शहर के उन इलाकों में तैनात की जा रही है जहां समय-समय पर क्राइम की घटनाएं बढ़ी है। शहर की सुरक्षा के मद्देनजर उक्त गाड़ी काफी सहायक सिद्ध होगी। पब्लिक व पुलिस के बीच बेहतर तालमेल बनाने में भी सहायता मिल सकेगी। आम तौर पर पब्लिक प्लेस में जहां हजूम या फिर समूहिक क्राइम की संभावना रहती है वहां पुलिस की कारगुजारी को लेकर सवाल उठते रहे हैं। इस स्थिति में पुलिस के अधिकारी इन नए साधनों से मौके की स्थिति व वहां की जाने वाली पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे वही कुछ असामाजिक तत्व जो मौके पर जानबूझकर स्थिति बिगाड़ने की कोशिश में रहते हैं उन पर भी इससे नजर रहेगी व पुलिस के पास मौके की रिकार्डिंग उपलब्ध रहेगी। इन कैमरों की डीवीआर गाड़ी में ही सुरक्षित रखी जाएगी व इसमें करीब 14 दिन की रिकार्डिंग स्टोर व सुरक्षित रहेगी। विभिन्न समय में कानूनी तौर पर भी इसे एविडेंस के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। एसएसपी ने कहा कि उनका मकसद पुलिस न पब्लिक के बीच दोस्ताना संबंधों को मजबूत करना व शहर में क्राइम को रोकना है। इसके लिए प्रशासन व सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने लोगों से त्योहारी सीजन में अलर्ट रहकर बाजारों में घूमने व असामाजिक तत्वों के संबंध में तत्काल पुलिस के पास जानकारी देने की अपील की।

लोगों में विश्वास का माहौल बनाने के लिए एसएसपी निकले बाजारों में, निकाला थानों की टीम के साथ फ्लैग मार्च

बठिंडा. जिले में त्योहारी सीजन में जहां लोग बाजारों में खरीदारी के लिए निकलते हैं वही पिछले कुछ दिनों में शहर में मारपीट व जानलेवा हमला करने के साथ चोरी व लूट की वारदातों से लोगों में दहश्त का माहौल बन रहा था। इसी के मद्देनजर जिला पुलिस ने लोगों में विश्वास जगाने व असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने के लिए मुहिम शुरू की है। इसके तहत मंगलवार को एसएसपी जे एलनचेजियन ने शहर के सभी थाना प्रमुखों व वहां की फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला व लोगों से बात की। इस दौरान पुलिस की गाड़ियां शहर के प्रमुख बाजारों व सड़कों से होती हुई गुजरी वहीं एसएसपी बठिंडा व उनके अधिकारियों की टीम ने पैदल चलकर अमन व शांति बनाए रखने की अपील की। एसएसपी ने कहा कि जिले में असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा जो लोग कानून तोड़ने व लोगों में दहश्त डालने की कोशिश करेंगे उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि शहर में गश्त बढ़ाने के साथ प्रमुख बाजारों, शापिंग माल व भीड़भाड़ वाली जगहों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करे। वही बाजारों में घूमने वाले संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखकर उनके खिलाफ कानूनी कारर्वाई करे। उन्होंने चेतावनी दी कि जिस किसी भी थाना के अंतर्गत क्राइम बढ़ेगा या फिर शिकायते मिलेगी उनके खिलाफ कारर्वाई होगी। इससे पहले एसएसपी जे एलनचेजियन ने सभी जिला अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक भी आयोजित की वहीं त्योहार के सीजन में किसी भी तरह की अप्रीय घटना को रोकने व क्रिमनल लोगों पर लगाम कसने के लिए निर्देश जारी किए। इस दौरान जिले में गत दिनों हुई अपराध की घटनाओं की गहनता से जांच करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने की हिदायते भी दी। एसएसपी ने कहा कि अजीत रोड में एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को ट्रेस कर लिया है व जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.