संसद / बयान आक्रामक लगा तो मुझे सबक सिखाने के लिए कांग्रेस सांसद शर्ट की बाहें मोड़ते हुए सामने आ गए: स्मृति

स्मृति ने आरोप लगाया, "जब मैं सदन में बोल रही थीं, तब एक कांग्रेस सांसद मुझे सबक सिखाना चाहते थे, क्योंकि उन्हें मेरा बयान आक्रामक लगा। कुछ सांसद तो मुझे सबक सिखाने के लिए बाहें मोड़ते हुए मेरे सामने आकर खड़े हो गए।" ईरानी ने भाषण के दौरान कहा था कि विपक्षी दल उस वक्त चुप बैठे हुए थे जब पश्चिम बंगाल में दुष्कर्म की घटनाओं का इस्तेमाल राजनीतिक हथियार के तौर पर किया जा रहा था।

0 999,051
  • स्मृति ईरानी लोकसभा में उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता को जलाए जाने की घटना पर बोल रही थीं

  • जब बंगाल में रेप की घटनाएं राजनीतिक हथियार बनी थीं, तब विपक्ष चुप था- स्मृति

  • स्मृति ने कहा- सोमवार को संसद में देखूंगी कि महिलाओं के लिए बोलने पर विपक्ष किस तरह सजा देता है


नई दिल्ली. लोकसभा में शुक्रवार को उन्नाव और तेलंगाना दुष्कर्म का मुद्दा गरमाया रहा। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन के सीता मैया वाले बयान को लेकर विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा- विपक्ष इस मुद्दे को सांप्रदायिक रंग दे रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केरल के दो कांग्रेस सांसद आस्तीन चढ़ाकर उनकी ओर बढ़े। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। भाजपा ने कांग्रेस से माफी की मांग की। इसी बीच सदन सोमवार तक स्थगित कर दिया गया।

भाजपा सांसद हूं और क्या इसलिए मेरा बोलना अपराध है- स्मृति

स्मृति ने आरोप लगाया, “जब मैं सदन में बोल रही थीं, तब एक कांग्रेस सांसद मुझे सबक सिखाना चाहते थे, क्योंकि उन्हें मेरा बयान आक्रामक लगा। कुछ सांसद तो मुझे सबक सिखाने के लिए बाहें मोड़ते हुए मेरे सामने आकर खड़े हो गए।” ईरानी ने भाषण के दौरान कहा था कि विपक्षी दल उस वक्त चुप बैठे हुए थे जब पश्चिम बंगाल में दुष्कर्म की घटनाओं का इस्तेमाल राजनीतिक हथियार के तौर पर किया जा रहा था।

संसद के सामने मीडिया से बातचीत के दौरान स्मृति ने कहा- इस घटना के बाद एक युवा कांग्रेस सांसद ने कहा कि स्मृति ईरानी इस मुद्दे पर बोली ही क्यों? मैं बेहद दुखी हूं। क्या मैं भाजपा सांसद हूं इसलिए मेरा बोलना अपराध है। मैं सोमवार को सदन में जाऊंगी और यह देखूंगी कि महिलाओं के हित के लिए बोलने पर विपक्ष मुझे किस तरह से सजा देता है।

भाजपा सदस्यों ने दुर्व्यवहार पर माफी की मांग की
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दोपहर में स्मृति के साथ दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि महिला सांसद के सामने धमकीभरे अंदाज में आकर खड़ा हो जाना गलत है। वह अपने विचार व्यक्त कर रही थीं। ऐसी व्यवहार नहीं होना चाहिए था। दोनों सांसदों को बुलाया जाना चाहिए और उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

भाजपा सांसद संगीता कुमारी सिंहदेव ने कांग्रेस सांसदों पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी बाहें चढ़ा ली थीं और सामने आकर खड़े हो गए थे।

चेयर पर बैठी मीनाक्षी लेखी ने भी कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी से कहा कि वे पार्टी के सांसदों से माफी के संबंध में बात करें।

अधीर रंजन ने कहा- आखिर देश में चल क्या रहा है?

कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने संसद में कहा कि एक तरफ भगवान राम का मंदिर बनाया जा रहा है और दूसरी तरफ सीता मैया को आग लगाई जा रही है। उन्नाव मामले के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने संसद से वॉकआउट किया। अधीर रंजन ने कहा- उन्नाव में दुष्कर्म पीड़ित 95% जल चुकी है, आखिर देश में चल क्या रहा है?

Leave A Reply

Your email address will not be published.