संसद के मुख्य गेट सहित चारो ओर तिरंगे के रंग की रोशनी जगमगा रही है, जिसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है. तिरंगे के तीनों रंगों, केसरिया सफ़ेद और हरे रंग की लाइटें संसद के बाहर चमक रही हैं और पूरा संसद जगमगा रहा है.
इस विधेयक के लोकसभा में पास होने के बाद लालकृष्ण आडवाणी समेत कई दिग्गज नेताओं ने मोदी सरकार को बधाई दी है.