कश्मीर से 370 हटने पर देश भर में जश्न, रोशनी से सजाया गया संसद भवन

इस विधेयक के लोकसभा में पास होने के बाद लालकृष्ण आडवाणी समेत कई दिग्गज नेताओं ने मोदी सरकार को बधाई दी है.

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को हटाने का फैसला किया है. इसके बाद से ही पूरे देश में जश्न का माहौल है. इसी क्रम में सोमवार शाम को संसद को भी रोशन किया गया है और वहां तिरंगे के रंग की रोशनी बिखरी हुई है. देखें तस्वीरें-
कश्मीर से 370 हटने पर देश भर में जश्न, रोशनी से सजाया गया संसद भवन
कश्मीर से 370 हटने पर देश भर में जश्न, रोशनी से सजाया गया संसद भवन

 

दरअसल, राज्यसभा में सोमवार को जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल पास हो गया है. अब यह मंगलवार को लोकसभा में रखा जाएगा. दोनों सदनों में सरकार का बहुमत होने के कारण लोकसभा में से भी यह पास हो जाएगा.
कश्मीर से 370 हटने पर देश भर में जश्न, रोशनी से सजाया गया संसद भवन
इसके बाद से ही प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. राजनेताओं से लेकर विभिन्न क्षेत्र की हस्तियां मोदी सरकार को बधाई दे रही हैं. शाम को संसद का नजारा भी अलग दिखा.
संसद के मुख्य गेट सहित चारो ओर तिरंगे के रंग की रोशनी जगमगा रही है, जिसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है. तिरंगे के तीनों रंगों, केसरिया सफ़ेद और हरे रंग की लाइटें संसद के बाहर चमक रही हैं और पूरा संसद जगमगा रहा है.
इस विधेयक के लोकसभा में पास होने के बाद लालकृष्ण आडवाणी समेत कई दिग्गज नेताओं ने मोदी सरकार को बधाई दी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.