कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा इसे लेकर ‘वॉर रूम’ में मंथन, आज 10 बजे बुलाई संसदीय दल की बैठक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने सोमवार को कहा कि मेरा आग्रह है कि बिना देर किए कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक बुलाई जाए.

0 896,810

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष चुनने के लिए पार्टी में माथापच्ची जारी है. आज दिल्ली में कांग्रेस के वॉर रूम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात की. जिसमें अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दीपेन्द्र हुड्डा, मोती लाल वोरा और जितेन्द्र सिंह शामिल हुए. हालांकि इस बैठक में किसी अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंचा गया. खास बात है कि अध्यक्ष चुनने की प्रकिया से गांधी परिवार बाहर है. कांग्रेस नेताओं का मानना है कि अध्यक्ष पद पर सहमति बनने के बाद ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक बुलाई जाएगी.

राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस को गांधी परिवार से बाहर के नेता को अध्यक्ष चुनना है. ऐसे में पार्टी को ऐसे नेता की तलाश है जो संगठन का जानकार हो, छवि पर कोई दाग न हो और गांधी परिवार से रिश्ते भी ठीक हों. पार्टी की कोशिश है कि नरसिम्हा राव या सीताराम केसरी जैसा फैसला न हो जाए जिससे बाद में कोई पाश्चाताप करना पड़े.

बड़े नेताओं की सलाह
आज कांग्रेस की बैठक से ठीक पहले वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने कहा कि मेरा आग्रह है कि बिना देर किए कार्य समिति (CWC) की बैठक बुलाई जाए और आवश्यक निर्णय किए जाएं. हो सके तो यह बैठक मनमोहन सिंह की अगुवाई में हो. इन निर्णयों में नए अध्यक्ष के चुने जाने तक अस्थायी अध्यक्ष के चयन का निर्णय भी शामिल होगा.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फैसले में जितनी देरी होगी उतना ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के हौसले पस्त होंगे. बहुत देर होने से पहले जरूरी फैसले कर लिए जाएं. इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि किसी युवा को पार्टी की कमान मिलनी चाहिए. साफ था कि पार्टी के किसी भी वरिष्ठ नेता पर सहमती नहीं बन रही है.

लोकसभा में कांग्रेस पार्टी की संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने मंगलवार को पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई है. संसदीय दल की यह बैठक मंगलवार सुबह 10 बजे बुलाई गई है. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है. माना जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नामित करने के मुद्दे पर भी अहम चर्चा की जा सकती है. कांग्रेस में अब अलग-अलग जगहों से मांग उठने लगी है कि अध्यक्ष पद पर फैसला किया जाए.

कांग्रेस अध्यक्ष के पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद नए पार्टी अध्यक्ष चुनने पर दबाव बढ़ता जा रहा है. राहुल गांधी को मनाने की तमाम कोशिशों के बाद भी उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं से अपील की है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जल्द बैठक बुलाई जाए और अगले पार्टी अध्यक्ष का चुनाव किया जाए. उन्होंने अपील की है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई जाए और पार्टी अध्यक्ष के नाम पर फैसला किया जाए.

कर्ण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसलिए अंतरिम अध्यक्ष के पद पर जल्द से जल्द फैसला किया जाए. उन्होंने पूर्णकालिक अध्यक्ष नामित होने से पहले एक अंतरिम अध्यक्ष चुने जाने की मांग की है. साथ ही कर्ण सिंह ने कहा है कि अध्यक्ष के चुनाव से पहले तक उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम के लिए चार कार्यकारी अध्यक्ष नामित किया जाए.

बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. राहुल के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में नए अध्यक्ष को लेकर माथापच्ची जारी है. नए अध्यक्ष पर फैसला कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में होगा.

इससे पहले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक हुई थी. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे. बैठक में कांग्रेस के 51 सांसद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को इस्तीफा वापस लेने को लेकर नहीं मना पाए थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.