आंतकी पन्नू की फिर से मुख्यमंत्री मान को धमकी, कहा-बठिंडा में तुम तिंरगा नहीं अपनी राजनीतिक मौत का झंडा फहराओगे

पन्नू सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर दे रहा चेतावनी, बठिंडा वासियों को 26 जनवरी पर स्टेडियम नहीं आने की कह रहा बात

बठिंडा। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मौके शहर के खेल स्टेडियम में राष्ट्रीय धवज फहराने पहुंच रहे राज्य के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान को मंगलवार को सिख फार जस्टिस संगठन के आंतकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सीधी धमकी देते हुए कहा कि तुम बठिंडा में तिंरगा नहीं अपनी राजनीतिक मौत का झंडा फहराओगे। यही नहीं उसके समर्थकों की तरफ से मंगलवार को शहर के एनएफएल कलोनी की दीवार, महाराजा रणजीत सिंह टैक्नीकल यूनिर्वसिटी की दीवार, मलोट रोड पर काली भैरव मंदिर की दीवार और सीआईएसएफ कैंप की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लिखवाएं गए है। इसके बाद जिला पुलिस ने मामले में जांच के आदेश दिए है वही जिन स्थानों में खालिस्तानी नारे लगाए गए है वहां के आसपास के इलाकों की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि 26 जनवरी में लोगों के अंदर दहश्त फैलाने के लिए विदेश में बैठा आतंकी इस तरह की बाते करता है व उसके कथित गुर्गे माहौल खराब करने के लिए दीवारों में नारे लिख रहे हैं। इसकी जांच गहनता से की जा रही है व जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि गुरपतवंत पन्नू देश की आजादी, गणतंत्र दिवस या फिर बड़े राष्ट्रीय पर्वों पर विदेश में बैठकर देश विरोधी बानबाजी करता रहा है। इसमें नौजवानों को पैसों का प्रलोभन देकर दीवारों में नारेबाजी लिखवाने या फिर खालिस्तानी झंडे फहराने के काम भी वह करवाता रहा है। इसका खुलासा जांच एजेंसियों की तरफ से समय-समय पर पकड़े गए लोगों से की गई पूछताछ में भी हुआ है।

फिलहाल नए घटनाक्रम में सोशल मीडिया पर जारी की वीडियो में आंतकी गुरपतवंत पन्नू ने कहा कि 26 जनवरी को जहां बठिंडा में तिंरगा फहराने पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पहुंचना है वहां हम हमला करेंगे। यही नहीं वहां आरपीजी लिखा गया है  और वही राकेट भी चल सकता था। उसने कहा कि सबसे पहले सीआईएसएफ, एनएफएल कलोनी, महाराजा टैक्नीकल यूनिर्वसिटी और मलोट रोड पर स्थित काली भैरव पीठ मंदिर पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखें गए है और आरपीजी जिंदाबाद लिखा गया है। पन्नू ने अपनी वीडियो में कहा कि सीआईएसएफ पर ग्रेनेट भी चल सकता था और एनएफएल कलोनी की उस दीवार पर लिखा गया कि 1995 में उस समय के मुख्य मंत्री बेअंत सिंह की राजनीतिक मौत के बारे में नारा लिखा गया है। इसके बाद उसने महाराजा रणजीत सिंह टैक्नीकल यूनिर्वसिटी और मलोट रोड पर काली भैरव पीठ मंदिर के बाहर दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखें है।

पन्नू ने उक्त नारे लिखकर मुख्य मंत्री एवं पुलिस प्रशासन को सीधे तौर पर धमकी दी है कि जहां पर अगर हम नारे लिख सकतें है तो हम राकेट भी चला सकते है। उसने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान 26 जनवरी को बठिंडा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में तिरंगा उठाएगें तो वो अपनी राजनीतिक मौत का झंडा उठाएगें। उसने अपनी वीडियो में बठिंडा वासियों को भी धमकी दी है कि तुम लोग 26 जनवरी को खेल स्टेडियम में ना आए अगर आए तो तुम लोग बीच में पिस जाओगे। पन्नू ने कहा कि वो आरपीजी अटैक भी कर सकतें है।

इस संबंधी एसएसपी जे इलेनचेजियन ने कहा कि वो उक्त पूरे मामलें की जांच कर रहे है। जहां जहां पर भी नारे लिखें गए है वहां पर पुलिस टीमों को भेज दिया गया है। इसके अलावा नारे लिखने वाले आरोपियों की तलाश के लिए आस पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में सुरक्षा के कडे इं‌तजाम है, किसी भी शरारती तत्व को शांति भंग करने नहीं दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.