पानीपत। जींद के दनोदा गांव में बिनैन खाप के चबूतरे पर भाजपा नेता सोनाली फोगाट और मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह मामले में महापंचायत शुरू हो चुकी है। इसमें कई गांवों के लोग मौजूद हैं। पंचायत में सुल्तान सिंह ने अपना पक्ष रख रहे हैं। खाप पंचायतों की बैठक गांव दनोदा में ऐतिहासिक चबूतरे पर चल रही है। सर्वजातीय बिनैन (नैन) खाप ने हरियाणा सरकार को भाजपा नेता सोनाली फोगाट के खिलाफ कार्रवाई के लिए दिए गए 72 घंटे का अल्टीमेटम समय दिया था। समय पूरा होने पर खाप द्वारा महापंचायत शुरू की गई। महापंचायत की अध्यक्षता सर्वजातीय बिनैन खाप के प्रधान दादा नफे सिंह नैन करेंगे। मार्केट कमेटी सेक्रेटरी सुल्तान सिंह के समर्थन और सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी को लेकर इस महापंचायत में आगे के आंदोलन की रणनीति और रूपरेखा तय की जा रही है। साथ ही सुल्तान सिंह का भी पक्ष सुना जा रहा है।
पंचायत से बोले सुल्तान सिंह, अब आपकी चरणों में हूं
सुल्तान सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनसे कभी मेरी बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा, मैं एक बात कहता हूं, मेरी गर्दन उतार देना। मेरे को फांसी पर उतार देना। अगर मेरा कहीं कोई कसूर हो। बाकि आपका बेटा हूं, पिटा हुं और अब आपकी चरणों में हूं।
Just In: One Khap Committee came out in support of Market Committee Secretary Sultan Singh. 72-hour ultimatum given to the government. The administration should arrest BJP leader Sonali Phogat, otherwise Khap will launch a big agitation against the government. pic.twitter.com/LZRlcfMvjU
— Shashi Shankar Singh (@Morewithshashi) June 6, 2020
मामले को पंचायत पर छोड़ रहा हूं
मेरे बहुत ज्यादा दर्द है। आरोप लगाया, डॉक्टरों ने जबरदस्ती डिस्चार्ज कर दिया। मेरे पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। कहां, चौबीसी पंचायत ने भी कहा था, अगर कसूरवार न हो तो समझौता न करना। वरना कभी कोई विश्वास नहीं करेगा। भरी पंचायत में खड़े सुल्तान सिंह ने कहा कि मेरी सोनाली फोगाट से पहले कभी कोई बात नहीं हुई। मंगलवार को मैं सच्चाखेड़ा अपने गांव आ गया। अब इस मामले को मैं पंचायत पर छोड़ रहा हूं।
All u sickos asking how can she hit a govt official. Can a govt official on duty denigrate a woman ?
Sonali Phogat gave it good to that cheapo. Sultan Singh was guilty, he deserved it, that is why he is pleading and police and public are watching calmly. 1/2 pic.twitter.com/XqOyzUSGFq— Kasturi Shankar (@KasthuriShankar) June 5, 2020
मांगे गए वरिष्ठ लोगों के सुझाव
दनौदा में बिनैन खाप की मीटिंग में अभी तक खाप के वरिष्ठ व्यक्तियों के सुझाव मांगे गए हैं। सबसे पहले सुल्तान सिंह सचिव का पक्ष जाना गया। फिर सचिव के गांव की पंचायत द्वारा खाप को तसल्ली दिलवाई गई कि वह निर्दोष है। अब 11 व्यक्तियों की कमेटी बनाने पर विचार चल रहा है, जो फैसला लेगी की आगामी क्या कार्रवाई की जानी है।
खाप कमेटी शुक्रवार को डीसी, एसपी से मिल कर ज्ञापन देगी और सोनाली फौगाट की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करेगी। तत्पश्चात सरकार को दो दिन का समय देते हुए सोमवार को सचिव सुल्तान के गांव सच्चाखेड़ा में फिर बिनैन खाप की पंचायत की बैठक होगी और आगामी रणनीति की घोषणा कर दी जाएगी।
ये था मामला
हिसार के बालसमंद में मार्केट कमेटी सचिव सुलतान सिंह के साथ भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा चप्पल व थप्पड़ों से पिटाई की थी। इस मामले के खिलाफ क्षेत्र की बड़ी खाप सर्वजातीय बिनैन खाप ने सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। खाप का कहना है कि सुल्तान सिंह एक सरकारी कर्मचारी ही नहीं, खाप का बेटा भी है। सोनाली फोगाट को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो सर्व जातीय बिनैन खाप इस समयावधि के बाद कठोर फैसला लेगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार तथा प्रशासन की होगी।
मामले के बाद खाप ने की थी बैठक
मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह नरवाना के सच्चाखेड़ा गांव के हैं। शनिवार शाम प्रधान नफे सिंह नैन की अध्यक्षता में सर्वजातीय बिनैन खाप की बैठक हुई थी। इसमें खाप के लोगों ने भाग लिया था। बैठक में सबके समर्थन से सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि भाजपा नेत्री ने सचिव के साथ जो यह अशोभनीय कार्य किया है, ये पूरी खाप का अपमान है। इतना ही नहीं ये घिनौना कार्य पुलिस की मौजूदगी में किया गया है। प्रधान नफे सिंह नैन ने कहा कि 72 घंटे का अल्टीमेटम मंगलवार तक दिया था।