पाकिस्तानी” यूट्यूबर शोएब चौधरी 21 दिन बाद लौटे वापिस, विडियो डालकर दी अपने बारे में जानकारी

पाकिस्तान के चर्चित यूट्यूबर शोएब चौधरी और सना अमजद दो हफ्तों से लापता थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के निर्देश पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.आरजू काजमी ने फांसी की खबरों को फर्जी बताया. वही मंगलवार की सुबह शोएब चौधरी ने अपने चैनल में एक विडियों डालकर 21 दिन तक गायब होने के पीछे के कारणों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्हें सत्ताधारी दल के नेताओं ने उठा लिया था व ट्राचर कर रहे थे।

0 10,000,038

Islamabad: पाकिस्तान के मशहूर यूट्यूबर (Pakistani YouTuber) शोएब चौधरी ( Shoaib Chaudhary)और सना अमजद (Sana Amjad) के दो हफ्तों से लापता होने की खबरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही थी। वही अब उनके बारे में सुखद खबर सामने आ रही है। मंगलवार की सुबह शोएब चौधरी ने अपने चैनल में एक विडियों अपलोड कर उन्हें फांसी देने की सभी खबरों का खंडन कर दिया वही अपनी सही सलामती के बारे में अपने प्रसंशकों को जानकारी दी है। वही उन्होंने सना अमजद के भी सलामत होने की जानकारी दी है व कहा है कि उन्हें भी ट्राचर किया गया था वही सना की माता की तबियत खराब है व वह अस्पताल में दाखिल है। इससे पहले रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के निर्देश पर इन यूट्यूबरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। शोएब और सना, जो भारत की सराहना करने वाले वीडियो बनाते थे, के चैनल्स पर लाखों लोग वीडियो देखते थे। हाल ही में, लाहौर में पाकिस्तानी यूट्यूबरों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई हुई है, जिसके बाद ये दोनों लापता हो गए। सना अमजद का ‘मोदी साडा शेर है’ शीर्षक वाला वीडियो, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कश्मीर यात्रा का जिक्र था, हटा लिया गया था। अब उनका एक विडियो सामने आया है जिसमें वह अपने बारे में जानकारी दें रहें हैं।

इससे पहले वीडियो के हटने के बाद कई लोग यह दावा करने लगे कि पाकिस्तानी सेना ने उन्हें फांसी दे दी है। शोएब और सना की लापता होने की खबर ने पाकिस्तानी यूट्यूबर समुदाय में भय का माहौल बना दिया था। उनके लिए की जा रही अपीलों और पाकिस्तानी सरकार द्वारा की गई कार्रवाई के बीच, यह देखना बाकी है कि इस मामले का क्या हल निकलेगा। इस घटना ने यूट्यूब और सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मुद्दे को फिर से चर्चा में ला दिया है।

 

हालांकि पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने इन खबरों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सरकार ने यूट्यूबरों के खिलाफ कार्रवाई की है, लेकिन फांसी देने की खबरें पूरी तरह से झूठी हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वे इस्लामाबाद में रहने के कारण लाहौर में FIA के कार्यालय नहीं जा सकीं, लेकिन वे सच बोलने से कभी नहीं हिचकेंगी। शोएब और सना की सलामती के लिए दुनियाभर से अपीलें की जा रही हैं। कई विशेषज्ञों का मानना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य अन्य यूट्यूबरों को देश के हालात पर टिप्पणी करने से रोकना है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ये यूट्यूबर भारत से पैसे कमाने के लिए भारत की तारीफ करते थे।

 

यूट्यूबरों की सलामती की अपील
दुनियाभर के लोग शोएब चौधरी और सना अमजद की सलामती के लिए अपील कर रहे हैं. कई विश्लेषकों का मानना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य अन्य यूट्यूबरों को सतर्क करना है ताकि वे देश के जमीनी हालात पर टिप्पणी न करें. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इन यूट्यूबरों ने भारत से अधिक पैसे कमाने के लिए भारत की तारीफ वाले वीडियो बनाए थे.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.