पाकिस्तान ने राजौरी में तोड़ा सीजफायर, भारतीय जवानों ने भी दिया माकूल जवाब

पाकिस्तानी सेना ने लगातार दूसरे दिन सीजफायर का उल्लंघन किया है. शनिवार को पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में देहरादून निवासी 35 वर्षीय लांस नायक संदीप थापा शहीद हो गए थे.

0 922,322

 

जम्मू: पाकिस्तानी सैनिकों ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर लगातार दूसरे दिन गोलीबारी की. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि शाम लगभग पौने सात बजे पाकिस्तानी सेना नौशेरा सेक्टर के कलाल क्षेत्र में मोर्टार दागने लगी और छोटे हथियारों से गोलीबारी करने लगी. भारतीय सेना ने इसका कड़ा जवाब दिया.

 

उन्होंने कहा कि तत्काल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और अंतिम खबर मिलने तक सीमा पार से गोलाबारी जारी थी. शनिवार को पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में देहरादून निवासी 35 वर्षीय लांस नायक संदीप थापा शहीद हो गए थे.

 

जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ जिसमें उसके कई सैनिकों के मारे जाने और कई चौकियों के तबाह होने की खबरें हैं. यह हालिया संघर्षविराम उल्लंघन ऐसे समय हुआ है जब पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि 15 अगस्त को भारतीय सेना की गोलीबारी में पाकिस्तान के चार सैनिक मारे गए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.