अमेरिका में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का नहीं हुआ स्वागत सत्कार, एयरपोर्ट से मेट्रो में बैठकर जाना पड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि पाकिस्तान ने हमें झूठ और छल के अलावा कुछ भी नहीं दिया है और आतंकवादियों के समर्थन के चलते उसकी सहायता को भी टाल दिया है.

0 921,261

वाशिंगटन: पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज अमेरिका पहुंचे हैं. यहां वह राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. लेकिन इन सबसे पहले वाशिंगटन एयरपोर्ट पर पीएम इमरान खान को जलील होना पड़ा. इमरान एक देश के शासन प्रमुख हैं लेकिन  हवाई अड्डे पर उनका सरकारी स्वागत सत्कार तक नहीं हुआ. यहां से इमरान को मेट्रो ट्रेन लेकर होटल तक जाना पड़ा.

 

इमरान खान की ये पहली अमेरिका यात्रा

Prime Minister Khan on his way to Pakistan House. — PTI Sindh Official

 

इमरान खान की ये पहली अमेरिका यात्रा है. यहां इमरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बातचीत करके उन द्विपक्षीय संबंधों को तरोताजा करेंगे, जो अमेरिका द्वारा इस्लामाबाद की सार्वजनिक आलोचना, सैन्य मदद को रद्द करने और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में और अधिक सहयोग की मांग को लेकर खासे प्रभावित हुये हैं.

प्रधानमंत्री खान का दौरा ऐसे समय में हो रहा है जबकि यह माना जा रहा है कि अमेरिका और अफगान तालिबान के मध्य बातचीत एक निर्णायक दौर में पहुंच गई है. ट्रम्प के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान और अमेरिका के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं. इमरान खान खान, ट्रम्प के निमंत्रण पर अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं.

 

पाकिस्तान ने हमें झूठ और छल के अलावा कुछ भी नहीं दिया- ट्रंप

 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि पाकिस्तान ने हमें झूठ और छल के अलावा कुछ भी नहीं दिया है और आतंकवादियों के समर्थन के चलते उसकी सहायता को भी टाल दिया है.

 

इमरान खान के साथ सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा और आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज़ हमीद भी पहुंचे हैं. वह ट्रम्प के साथ विस्तृत वार्ता के लिए आज व्हाइट हाउस का दौरा करेंगे और 23 जुलाई को लौटने से पहले स्पीकर नैंसी पेलोसी से भी मुलाकात करेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.