जम्मू-कश्मीर: बॉर्डर पर बौखलाया पाकिस्तान, फायरिंग में भारतीय सेना के 3 जवान घायल

अधिकारी ने कहा, 'एक मई 2020 को पूर्वाह्न लगभग तीन बजकर 30 मिनट पर पाकिस्तानी सेना (Pakistan army) ने बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा से लगे रामपुर सेक्टर में अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.'

0 999,122

श्रीनगर. कोरोना महामारी में पाकिस्तान (Pakistan) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन कर नियंत्रण रेखा के नजदीक जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला जिले में भारी गोलीबारी की, जिसमें तीन जवान घायल हो गए. एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी.

रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने एक बयान में कहा, ‘एक मई 2020 को पूर्वाह्न लगभग तीन बजकर 30 मिनट पर पाकिस्तानी सेना ने बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा से लगे रामपुर सेक्टर में अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.’ उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम उल्लंघन में तीन जवान घायल हो गए. कालिया ने कहा, ‘भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है.’

पुंछ में पाक की गोलाबारी में एक युवक की हुई थी मौत

इससे पहले जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को पाकिस्तान सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा स्थित अग्रिम चौकियों पर मोर्टार से गोलाबारी की थी. जिससे एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा अन्य घायल हुआ था. पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘गुरुवार करीब शाम सात बजे पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के मनकोटे सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों एवं मोर्टार से गोलाबारी की.’

उन्होंने बताया कि भारतीय सैनिकों ने इस गोलाबारी का उचित जवाब दिया, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गयी. अधिकारी ने बताया कि इस गोलाबारी में 18 साल के एक युवक की मौत हो गयी और दूसरा घायल हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.