पाकिस्तान ने कहा- एयरबेस से लड़ाकू विमान हटाए भारत, तभी खोलेंगे वायुक्षेत्र

नुसरत ने कहा कि हमने भारतीय अधिकारियों को बता दिया है कि भारतीय वायुसेना के एयरबेस पर अभी भी लड़ाकू विमान तैनात हैं। इन विमानों को जब तक हटा नहीं लिया जाता तब तक पाकिस्तान भारतीय विमानों को अपने वायुक्षेत्र का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देगा। 

इस्लामाबाद। भारतीय उड़ानों के लिए पाकिस्तान ने अपने वायुक्षेत्र को खोलने के मसले पर भारत के सामने एक शर्त रख दी है। पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारतीय विमानों के लिए अपना वायुक्षेत्र उसी स्थिति में खोलेगा जब भारत अपने अग्रिम एयर बेस से अपने लड़ाकू विमान हटाएगा।

पाकिस्तान के विमानन सचिव शाहरुख नुसरत ने एक संसदीय समिति को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने उनसे संपर्क किया था और वायुक्षेत्र खोलने का अनुरोध किया था। हमने उनसे कहा है कि पहले भारत को अग्रिम एयरबेस पर तैनात अपने लड़ाकू विमान हटा लेने चाहिए।

नुसरत ने कहा कि हमने भारतीय अधिकारियों को बता दिया है कि भारतीय वायुसेना के एयरबेस पर अभी भी लड़ाकू विमान तैनात हैं। इन विमानों को जब तक हटा नहीं लिया जाता तब तक पाकिस्तान भारतीय विमानों को अपने वायुक्षेत्र का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देगा।

पाक को ही हो रहा नुकसान

भारतीय विमानों के लिए वायुक्षेत्र बंद करने के बाद से इसका खामियाजा पाक को ही भुगतना पड़ रहा है। वहां की एयरलाइंस को इस प्रतिबंध की वजह से रोजाना लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन रोजाना आठ उड़ानें संचालित करती थी। इनमें दो नई दिल्ली, दो बैंकॉक और चार कुआलालंपुर जाती थीं।

26 फरवरी से बंद है पाकिस्तान का वायुक्षेत्र

बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों को तबाह कर दिया था। इसके बाद पाक ने 26 फरवरी को अपना वायुक्षेत्र पूरी तरह से बंद कर दिया था। हालांकि 27 मार्च को उसने अपने फैसले में बदलाव करते हुए दिल्ली, बैंकॉक और कुआलालंपुर को छोड़कर बाकी विमानों को उड़ान भरने का आदेश जारी कर दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.