इस्लामाबाद। भारतीय उड़ानों के लिए पाकिस्तान ने अपने वायुक्षेत्र को खोलने के मसले पर भारत के सामने एक शर्त रख दी है। पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारतीय विमानों के लिए अपना वायुक्षेत्र उसी स्थिति में खोलेगा जब भारत अपने अग्रिम एयर बेस से अपने लड़ाकू विमान हटाएगा।
पाकिस्तान के विमानन सचिव शाहरुख नुसरत ने एक संसदीय समिति को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने उनसे संपर्क किया था और वायुक्षेत्र खोलने का अनुरोध किया था। हमने उनसे कहा है कि पहले भारत को अग्रिम एयरबेस पर तैनात अपने लड़ाकू विमान हटा लेने चाहिए।
नुसरत ने कहा कि हमने भारतीय अधिकारियों को बता दिया है कि भारतीय वायुसेना के एयरबेस पर अभी भी लड़ाकू विमान तैनात हैं। इन विमानों को जब तक हटा नहीं लिया जाता तब तक पाकिस्तान भारतीय विमानों को अपने वायुक्षेत्र का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देगा।