भारत ने कहा- पाकिस्तान ने इस साल 2000 से ज्यादा बार किया सीजफायर का उल्लंघन

पाकिस्तान ने बिना उकसावे के 2,050 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. सीजफायर के कारण 21 भारतीयों की मौत हुई है.

0 999,045

 

नई दिल्लीः विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इस साल अब तक पाकिस्तान ने बिना उकसावे के 2,050 बार सीजफायर समझौते का उल्लंघन किया है. सीजफायर के उल्लंघन के कारण 21 भारतीयों की मौत हो चुकी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘‘हमने बिना उकसावे के सीजफायर उल्लंघन समेत सीमा पार घुसपैठ और भारतीय नागरिकों और अग्रिम चौकियों को निशाना बनाने की अपनी चिंताएं पाकिस्तान के समक्ष उजागर की है.’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘इस साल उन्होंने बिना उकसावे के 2,050 बार सीजफायर का उल्लंघन किया जिसमें 21 भारतीय लोगों की मौत हुई है.’’

 

भारत ने लगातार पाकिस्तान से कहा है कि वह अपने सुरक्षा बलों को नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2003 के सीजफायर को लेकर बनी सहमति का पालन करने के लिए कहें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.