PAK के अड़ंगे के बाद भारतीय इंजन के साथ समझौता एक्सप्रेस लौटी अटारी बॉर्डर

पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस में अड़ंगा लगा दिया. उसका कहना है कि वह अपना ड्राइवर नहीं भेजेगा. इसका असर भारत आने और यहां से जाने वाले लोगों पर पड़ रहा है. हालांकि भारत ने इस समस्या को हल करने के लिए ट्रेन और इंजन भेजने का फैसला लिया.

0 921,366

इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर पर भारत के ऐतिहासिक फैसले के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट की स्थिति है और वह पिछले 24 घंटे में लगातार अजीबोगरीब फैसले ले रहा है. अब पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस में अड़ंगा लगा दिया और उसे बीच में ही रोकते हुए कहा कि वह अपना ड्राइवर नहीं भेजेगा. भारत ने आनन-फानन में ट्रेन को लाने के लिए अपना स्टॉफ भेजा. भारतीय इंजन के साथ ट्रेन अटारी स्टेशन पर आ चुकी है.

इससे पहले पाकिस्तान की ओर से अपने रेलवे स्टॉफ हटाए जाने के बाद भारत ने अपना स्टॉफ भेजा. फिर भारतीय इंजन को ट्रेन से अटैच कर दिया गया और स्थानीय प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद उसे वहां से रवाना किया गिया. इसके बाद ट्रेन शाम सवा 5 बजे के करीब अटारी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई.

पाकिस्तान की ओर से अचानक अपनी सीमा पर समझौता एक्सप्रेस छोड़ दिए जाने से ट्रेन में सवार यात्रियों और उन यात्रियों को भी असर पड़ा जो ट्रेन से सवारी करते हुए पाकिस्तान जाने वाले थे. पाक की ओर से ट्रेन को बीच में छोड़ने के बाद भारत ने इस समस्या के हल करने के लिए ट्रेन और इंजन भेजने का फैसला लिया.

पाकिस्तान की इस हरकत के बाद उत्तर रेलवे के मुताबिक समझौता एक्सप्रेस को बाघा से अटारी लाने के लिए रेलवे स्टॉफ भेजा गया.

पाकिस्तान को भारत का जवाब

इस बीच गुरुवार दोपहर नॉर्थ रेलवे के CPRO दीपक कुमार की तरफ से बयान जारी किया गया. उनका कहना है कि समझौता एक्सप्रेस को सस्पेंड नहीं किया गया है, ट्रेन जारी रहेगी. पाकिस्तान ने सुरक्षा की वजह से कुछ चिंताएं जाहिर की थी और कहा कि वह अपना गार्ड और क्रू नहीं भेजेगा.

नॉर्थ रेलवे के CPRO के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान को बता दिया कि इस ओर हालात पूरी तरह से सामान्य है. इसलिए भारत की तरफ से अपना इंजन और गार्ड वाघा बॉर्डर तक भेज रहे हैं जो वहां से अटारी तक ट्रेन लाएगा.

रेलवे के अनुसार, कुल 110 यात्रियों को पाकिस्तान से भारत आना है और 70 लोगों को यहां से उस तरफ जाना है. ऐसे में भारत इसके लिए तुरंत कदम उठा रहा है. पाकिस्तान ने बीच में ही ट्रेन रोकने का फैसला किया. अभी ये सभी यात्री इस ट्रेन में ही सवार हैं.

आपको बता दें कि गुरुवार दोपहर को खबर आई कि पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस रोक दी है. लेकिन बाद में सफाई आई कि पाकिस्तान ट्रेन नहीं रोकेगा, बल्कि अपने गार्ड और क्रू को नहीं भेजेगा. उसने अपने स्टाफ की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं. अब भारत सरकार ने फैसला किया है कि जिन भारतीय क्रू के पास वीजा है उन्हें उस पार भेजा जाएगा.

आपको बता दें कि पाकिस्तान सुरक्षा की चिंता का हवाला देकर बहाना बना रहा है. दरअसल, अनुच्छेद 370 को लेकर वह अपनी बौखलाहट दिखा रहा है. पाकिस्तान को उम्मीद नहीं थी कि भारत जम्मू-कश्मीर को लेकर इस तरह का फैसला ले लेगा. बीते दो दिनों से पाकिस्तानी संसद में इस मसले पर बवाल चल रहा है, वह इस मसले को लेकर संयुक्त राष्ट्र भी पहुंचा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.