शंघाई समिट /मोदी की किर्गिस्तान यात्रा के लिए भारत ने पाकिस्तान से हवाई क्षेत्र खोलने की अपील की

बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाक ने एक-दूसरे के लिए अपने हवाई क्षेत्र बंद किए थे दोनों देशों ने पिछले महीने अपने विदेश मंत्रियों के लिए हवाई क्षेत्र खोले थे पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से किर्गिस्तान जाने में प्रधानमंत्री मोदी को 4 घंटे लगेंगे

0 767,086

इस्लामाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जून को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में शामिल होने के लिए किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक जाएंगे। भारत ने रविवार को पाकिस्तान से अपील की है कि वह मोदी के किर्गिस्तान जाने के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोल दे। पाक के हवाई क्षेत्र से किर्गिस्तान जाने में करीब चार घंटे लगते हैं। अगर पाक ने यह अपील स्वीकार नहीं कि तो मोदी की इस यात्रा में करीब 8 घंटे का वक्त लग सकता है।

पाक ने 21 मई को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बिश्केक यात्रा के लिए हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की छूट दी थी। पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसके अगले दिन पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने कश्मीर में घुसपैठ की। इसके बाद से ही दोनों देशों ने एक-दूसरे के लिए अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए थे।

पाक ने भारत के लिए 11 में से केवल 2 मार्गों को खोला

पाकिस्तान ने 27 मार्च को बैंकॉक और कुआलालंपुर के अलावा सभी जगहों के लिए हवाई क्षेत्र खोल दिए थे। लेकिन भारत के लिए 11 में से केवल दो मार्गों को खोला है। इसकी वजह से भारतीय विमानों को पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्र से उड़ान भरना पड़ रहा है, जिसमें काफी ज्यादा समय लगता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.