पंजाब: पाकिस्तान ने और पानी छोड़ा, फिरोजपुर में बाढ़ का खतरा, NDRF और सेना की टीम तैनात

फिरोजपुर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है और एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ और सेना की टीम तैनात की गई हैं. जिला प्रशासन ने सतलुज नदी के किनारे अत्यधिक संवेदनशील गांवों से एहतियात के तौर पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की घोषणा की है.

चंडीगढ़: पाकिस्तान द्वारा पानी छोड़े जाने के बाद सतलुज नदी के तट का एक बड़ा हिस्सा बह जाने से पंजाब के फिरोजपुर जिले में कई गांवों को बाढ़ के खतरे का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि फिरोजपुर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है और एहतियात के तौर पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और सेना की टीम तैनात की गई हैं.

 

पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने कहा, ”पाकिस्तान ने बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा है जिससे तेंदिवाला गांव में तट को नुकसान हुआ है और कुछ गांवों में बाढ़ का खतरा है.” उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने सतलुज नदी के किनारे अत्यधिक संवेदनशील गांवों से एहतियात के तौर पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की घोषणा की है.

 

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग, खाद्य और आपूर्ति व अन्य विभागों की विभिन्न टीमों को भी तैयार रखा गया है. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी पाकिस्तान द्वारा पानी छोड़े जाने पर फिरोजपुर जिले के 17 गांवों में बाढ़ आ गई थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.