इमरान खान के बिगड़े बोले, कहा-कश्मीर में कर्फ्यू हटते ही होगा खूनखराबा
पाकिस्तान के प्रधानंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 74वें सत्र को संबोधित किया. इमरान खान का संबोधन पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद हुआ. पीएम मोदी से पहले मॉरिशस के राष्ट्रपति, इंडोनेशिया के उपराष्ट्रपति और लिसोथो के प्रधानमंत्री इस सत्र को संबोधित किया. पीएम मोदी का संबोधन चौथे नंबर पर था, जबकि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान सातवें नंबर पर था. इमरान खान अपने भाषण के दौरान कश्मीर राग अलापते रहे और परमाणु बम की गीदड़भभकी देते रहे.
-
संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को इमरान खान ने किया संबोधित
-
पाक पीएम ने एक बार फिर से परमाणु बम की गीदड़भभकी दी
-
पीएम मोदी के बाद पाकिस्तानी इमरान खान का हुआ संबोधन
न्यूयार्क। संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में अपने संबोधन के दौरान इमरान खान ने कश्मीर राग अलापा. अनुच्छेद 370 से हटाए जाने से बौखलाए इमरान खान ने कहा कि कश्मीर में कर्फ्यू हटते ही खूनखराबा होगा.इमरान खान ने कहा कि मुस्लिमों के साथ अन्याय हो रहा है, जिसके चलते वो हथियार उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस्लाम के नाम पर युवक हथियार नहीं उठा रहे हैं, बल्कि अन्याय के खिलाफ लड़ाई के लिए हथियार उठा रहे हैं. इस दौरान इमरान ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र को याद करना चाहिए कि उसका गठन क्यों हुआ था?
संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर से परमाणु बम की धमकी दी. उन्होंने कहा कि अगर दो पड़ोसी देशों के बीच परमाणु युद्ध छिड़ता है, तो इसका असर दुनियाभर में होगा. इमरान खान ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बयानबाजी की. इस दौरान इमरान खान ने कश्मीर राग अलापा. साथ ही आरएसएस को भी निशाने पर लिया.
अंतरराष्ट्रीय संगठन मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ सख्त होः इमरान
यूएनजीए में अपने भाषण के दौरान इमरान खान ने सबसे ज्यादा बार इस्लाम-इस्लामोफोबिया शब्द का किया इस्तेमाल
9/11 आतंकी हमले में नहीं शामिल थे पाकिस्तानः इमरान खान
हिजाब पहने भर से शक की निगाह से देख रही दुनियाः इमरान
इमरान खान बोले- जलवायु परिवर्तन से बहुत प्रभावित है पाकिस्तान
पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से पीएम मोदी ने आतंक पर बोला हमला