इमरान खान के बिगड़े बोले, कहा-कश्मीर में कर्फ्यू हटते ही होगा खूनखराबा

पाकिस्तान के प्रधानंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 74वें सत्र को संबोधित किया. इमरान खान का संबोधन पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद हुआ. पीएम मोदी से पहले मॉरिशस के राष्ट्रपति, इंडोनेशिया के उपराष्ट्रपति और लिसोथो के प्रधानमंत्री इस सत्र को संबोधित किया. पीएम मोदी का संबोधन चौथे नंबर पर था, जबकि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान सातवें नंबर पर था. इमरान खान अपने भाषण के दौरान कश्मीर राग अलापते रहे और परमाणु बम की गीदड़भभकी देते रहे.

0 999,109
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को इमरान खान ने किया संबोधित
  • पाक पीएम ने एक बार फिर से परमाणु बम की गीदड़भभकी दी
  • पीएम मोदी के बाद पाकिस्तानी इमरान खान का हुआ संबोधन

न्यूयार्क। संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में अपने संबोधन के दौरान इमरान खान ने कश्मीर राग अलापा. अनुच्छेद 370 से हटाए जाने से बौखलाए इमरान खान ने कहा कि कश्मीर में कर्फ्यू हटते ही खूनखराबा होगा.इमरान खान ने कहा कि मुस्लिमों के साथ अन्याय हो रहा है, जिसके चलते वो हथियार उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस्लाम के नाम पर युवक हथियार नहीं उठा रहे हैं, बल्कि अन्याय के खिलाफ लड़ाई के लिए हथियार उठा रहे हैं. इस दौरान इमरान ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र को याद करना चाहिए कि उसका गठन क्यों हुआ था?

संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर से परमाणु बम की धमकी दी. उन्होंने कहा कि अगर दो पड़ोसी देशों के बीच परमाणु युद्ध छिड़ता है, तो इसका असर दुनियाभर में होगा. इमरान खान ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बयानबाजी की. इस दौरान इमरान खान ने कश्मीर राग अलापा. साथ ही आरएसएस को भी निशाने पर लिया.

अंतरराष्ट्रीय संगठन मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ सख्त होः इमरान

यूएन में इमरान ने कहा कि विकसित देश और अंतरराष्ट्रीय वित्त संस्थाएं मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ सख्त हों, ताकि गरीब देशों के नागरिकों पर खर्च होने वाला पैसा टैक्स हैवन देशों में न जाएं. यूएन में इमरान ने कहा कि सबसे ज्यादा फ‍िदायीन हमले तम‍िल टाइगर्स ने क‍िए, वो ह‍िंदू थे, लेक‍िन हिंदुओं को कोई दोष नहीं देता.
यूएनजीए में अपने भाषण के दौरान इमरान खान ने सबसे ज्यादा बार इस्लाम-इस्लामोफोबिया शब्द का किया इस्तेमाल
संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 71 बार मुस्लिम, इस्लाम और इस्लामोफोबिया का जिक्र किया, जबकि 28 बार आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल किया. इमरान खान के भाषण में पाकिस्तान और कश्मीर शब्द 25 बार आए, जबकि भारत शब्द का इस्तेमाल 17 बार हुआ. इसके अलावा इमरान खान ने 14 बार मनी, 11 बार 9/11 हमला, 12 बार मोदी, 12 बार आरएसएस, 8 बार यूएन, 6 बार अफगानिस्तान, 6 बार हिंदू, 6 बार अल्पसंख्यक, 10 बार मानवाधिकार, 6 बार वाटर और ग्लेशियर, 5 बार कर्फ्यू, 5 बार खूनखराबा, 2 बार शांति, 3 बार युद्ध, 2 बार परमाणु बम, 2 बार बलोचिस्तान, दो बार पुलवामा, एक बार रोहिंग्या मुस्लिम, एक बार अभिनंदन, एक बार बालाकोट, एक बार कुलभूषण जाधव समेत अन्य शब्दों का इस्तेमाल किया.

9/11 आतंकी हमले में नहीं शामिल थे पाकिस्तानः इमरान खान

यूएन में इमरान खान ने कहा कि 9/11 में कोई भी पाकिस्तानी शामिल नहीं था, लेकिन अफगानिस्तान युद्ध में हजारों पाकिस्तानी उसके शिकार हुए. उन्होंने कहा कि तालिबान और अलकायदा पाकिस्तान मेें नहीं हैं, बल्कि अफगानिस्तान में हैं. इमरान खान ने कहा कि सबसे ज्यादा फिदायीन हमले तमिल टाइगर्स ने किए, वो हिंदू थे, लेकिन हिंदुओं को कोई दोष नहीं देता है. उन्होंने कहा कि इस्लामोफोबिया के चलते मुस्लिम दुखी हैं. उन्होंने कहा कि 9/11 आतंकी हमले के बाद पश्चिमी देशों के नेेताओं ने इस्लामोफोबिया को बढ़ावा दिया. संयुक्त राष्ट्र में इमरान खान ने कहा कि आतंकवाद का किसी धर्म से कोई नाता नहीं है. लेकिन मुस्लिम जब दूसरे देशों में जाते हैं तो उन पर शक किया जाता है.

 

हिजाब पहने भर से शक की निगाह से देख रही दुनियाः इमरान

संयुक्त राष्ट महासभा में इमरान ने कहा कि जब तक टैक्स हैवन देशों को मंजूरी दी जाती रहेगी, तब तक विकासशील देशों का पैसा वहां खपाया जाता रहेगा. इमरान ने कहा कि 9/11 के बाद पूरी दुनिया में इस्लामोफोबिया का ऐसा असर है कि हिजाब पहने भर से ही शक की निगाह से देखा जाने लगता है. हिजाब को भी हथियार मान लिया गया है. इमरान खान ने कहा कि 9/11 के आत्मघाती हमले के बाद इस्लाम को निशाना बनाया जाने लगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि इस्लामोफोबिया ने हिजाब को भी हथियार बना दिया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि गरीब देशों में भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा है.

इमरान खान बोले- जलवायु परिवर्तन से बहुत प्रभावित है पाकिस्तान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से सबसे ज्यादा प्रभावित दुनिया के 10 देशों में पाकिस्तान भी शामिल हैं. दुनिया के नेताओं ने भी गंभीरता नहीं दिखाई. इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान कृषि प्रधान देश है. पाकिस्तान में 80 फीसदी पानी ग्लेशियर से आता है. उन्होंने कहा कि इस पर जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र को नेतृत्व करना चाहिए.

पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से पीएम मोदी ने आतंक पर बोला हमला

पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र को संबोधित करते हुए आतंकवाद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है. इसलिए आतंकवाद के खिलाफ भारत में आक्रोश दिखता है. उन्होंने कहा कि आतंक के नाम पर बंटी हुई दुनिया यूएन के सिद्धांतो के खिलाफ है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार भी पाकिस्तान के नाम का जिक्र नहीं किया. भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह वैश्विक मंच पर बोलने के लिए आवंटित समय के दौरान कश्मीर का उल्लेख नहीं करेगा क्योंकि अनुच्छेद 370 को रद्द करना पूरी तरह से भारत का ‘आंतरिक मुद्दा’ था. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि भले ही पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे को उठाकर अपने कद को कम करे लेकिन कश्मीर मुद्दे को न उठाकर भारत अपने ऊंचे होने का प्रमाण देगा.

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.