कुलभूषण जाधव को आज मिलेगा कांसुलर एक्सेस, भारत ने कहा- आकलन के बाद पाक को देंगे जवाब

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने पाकिस्तान को निर्देश दिया था कि वह जाधव तक भारत को अविलंब राजनयिक पहुंच दे. आईसीजे ने 42 पन्ने के आदेश में कहा कि पाकिस्तान ने कूटनीतिक संबंधों पर वियना सम्मेलन का उल्लंघन किया.

0 921,252

इस्लामाबाद: पाकिस्तान आज पाकिस्तानी जेल में क़ैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को काउंसलर ऐक्सेस देगा. जेल में बंद जाधव से मिलने के लिए आज दोपहर 3 बजे भारतीय अधिकारी को बुलाय़ा गया है. इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से भी एक व्यक्ति मौजूद रहेगा.

 

बता दें कि  पाकिस्तान ने ये क़दम नीदरलैंड्स की हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत के उस फ़ैसले के बाद उठाया है जिसमें उससे कहा गया था कि वो मौत की सज़ा पाए जाधव को तुरंत राजनयिक मदद मुहैया कराए। कुछ दिन पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि कुलभूषण जाधव को काउंसलर ऐक्सेस प्रदान करने के लिए तौर तरीकों पर काम किया जा रहा है.

Related image

इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि हम फिलहाल ऑफर पर विचार कर रहे हैं और इसका पूरा आकलन करने के बाद ही पाकिस्तान को कूटनीतिक चैनल से जवाब दिया जाएगा. आईसीजे के 17 जुलाई के आदेश के दो हफ्ते बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है.

 

आईसीजे ने पाकिस्तान को जाधव की सजा की प्रभावी समीक्षा और पुनर्विचार करने के लिए कहा था. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने पाकिस्तान को यह भी निर्देश दिया था कि वह जाधव तक भारत को अविलंब राजनयिक पहुंच दे. आईसीजे ने 42 पन्ने के आदेश में कहा कि पाकिस्तान ने कूटनीतिक संबंधों पर वियना सम्मेलन का उल्लंघन किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.