पाकिस्तान का नया ड्रामा: इमरान ने आज 12 बजे लोगों से कश्मीरियों के समर्थन में घर से बाहर निकलने की अपील की

एक साल से पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज इमरान खान जब अपने देश के मुस्तकबिल के लिए कुछ खास नहीं कर पाए, तो सारा ध्यान कश्मीर पर फोकस कर वो जनता को बरगलाने की कोशिश में जुटे हैं. कश्मीर आवर पाकिस्तान की इसी कोशिश का एक और हिस्सा है.

0 998,555

इस्लामाबादजम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान ने अब नया ड्रामा रचा है. पाकिस्तान आज दोपहर 12 बजे ‘कश्मीर आवर’ मनाएगा. वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज 12 बजे लोगों से कश्मीरियों के समर्थन में घर से बाहर निकलने की अपील की है. पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बुधवार को यह घोषणा की.

 

पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी लेंगे प्रदर्शन में हिस्सा

इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि कश्मीरी लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए हर हफ्ते एक कार्यक्रम किया जाएगा. गफूर ने कहा कि पहला ऐसा प्रदर्शन 30 अगस्त को 12 बजे किया जाएगा. ‘कश्मीर आवर’ के लिए सायरन बजाए जायेंगे. उन्होंने जुमे के दिन लोगों से इस पहल में शामिल होने का आह्वान किया है. गफूर के एलान के बाद क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कहा कि वह भी इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे.

 

कश्मीर पर फोकस कर अपनी जनता को बरगलाने की कोशिश में जुटे हैं इमरान

दरअसल एक साल से पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज इमरान खान जब अपने देश के मुस्तकबिल के लिए कुछ खास नहीं कर पाए, तो सारा ध्यान कश्मीर पर फोकस कर वो जनता को बरगलाने की कोशिश में जुटे हैं. कश्मीर आवर पाकिस्तान की इसी कोशिश का एक और हिस्सा है.

बता दें कि पाकिस्तान अब वीडियो के जरिए भारत के खिलाफ नागा विद्रोहियों को भड़का रहा है. पाकिस्तान की इस नापाक हरकत के बाद जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं जल्द ही बहाल होने की संभावना नहीं है. अधिकारियों ने कहा है, ‘‘जैसे-जैसे स्थिति सुधर रही है, पाबंदियां हटाई जा रही हैं. हालांकि इंटरनेट कनेक्शन जल्द बहाल नहीं होंगे, क्योंकि पाकिस्तान इंटरनेट के जरिए भारत के खिलाफ जहर फैला रहा है. वे सरकार के खिलाफ लोगों को भड़का रहे हैं और पाकिस्तान में बन रही ऐसी वीडियो नगालैंड पहुंच चुकी हैं.’’।

भारत के खिलाफ वीडियो के जरिए नागा विद्रोहियों को भड़का रहा है पाकिस्तान, कश्मीर में इंटरनेट शुरू होने में लगेगा वक्त

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान हर दिन भारत के खिलाफ नए-नए पैंतरे आजमा रहा है. अब वह वीडियो के जरिए भारत के खिलाफ नागा विद्रोहियों को भड़का रहा है. पाकिस्तान की इस नापाक हरकत के बाद जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं जल्द ही बहाल होने की संभावना नहीं है.

 

सरकार के खिलाफ लोगों को भड़का रहा है पाकिस्तान

 

एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘जैसे-जैसे स्थिति सुधर रही है, पाबंदियां हटाई जा रही हैं. हालांकि इंटरनेट कनेक्शन जल्द बहाल नहीं होंगे, क्योंकि पाकिस्तान इंटरनेट के जरिए भारत के खिलाफ जहर फैला रहा है. वे सरकार के खिलाफ लोगों को भड़का रहे हैं और पाकिस्तान में बन रही ऐसी वीडियो नगालैंड पहुंच चुकी हैं.’’

 

गौरतलब है कि पूर्व में झूठी सूचनाएं फैलाने के लिए जम्मू कश्मीर में मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का व्यापक तौर पर इस्तेमाल किया गया है. अधिकारी ने कहा, ‘‘एक बार इंटरनेट बहाल हो गया तो पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में लोगों को भड़काने की पुरजोर कोशिश करेगा जैसा कि वह अभी नगालैंड में विद्रोहियों के साथ कर रहा है.’’

 

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बन रहे हैं वीडियो

 

अधिकारियों को मिली सूचना के मुताबिक, नगालैंड में कई उत्तेजित संदेश फैल रहे हैं. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए भारत में परेशानी पैदा करने के पाकिस्तान के एजेंडे का पता चला है और यह पाया गया कि पाकिस्तानी अधिकारी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में वीडियो बना रहे हैं, जिसमें भारतीय सुरक्षाबलों की वर्दियां पहने हुए लोग अत्याचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

 

अधिकारी ने कहा, ‘‘ऐसे वीडियो कई स्थानों पर प्रसारित किए जा रहे हैं.’’ उन्होंने बताया कि इस बीच, जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बृहस्पतिवार को जम्मू के पांच ‘‘संवदेनशील’’ जिलों में मोबाइल फोन सेवाएं बहाल कर दी. जम्मू मंडल आयुक्त संजीव वर्मा ने बताया कि डोडा, किश्तवाड़, रामबन, राजौरी और पुंछ में सेवाएं बहाल कर दी गई हैं.

 

धीरे-धीरे हट रही हैं जम्मू-कश्मीर से पाबंदियां

 

बता दें कि जम्मू कश्मीर प्रशासन जनजीवन को सुगम बनाने के लिए लोगों की आवाजाही, लैंडलाइन फोन, मोबाइल फोन नेटवर्क पर पाबंदियों को धीरे-धीरे हटा रहा है. ये सेवाएं अनुच्छेद 370 के तहत राज्य का विशेष दर्जा हटाने के बाद से बाधित हैं.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.