सिख युवक की हत्या से पाकिस्तान पर भड़का भारत, कहा- उपदेश देने की बजाय करे कार्रवाई

भारतीय विदेश मंत्रालय ने सिख युवक की हत्या की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान से दो टूक कहा है कि वह अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहीं इस तरह की जघन्य घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए.

0 999,035
  • दोषियों के खिलाफ करें तत्काल कार्रवाई, करें दंडितः विदेश मंत्रालय
  • अल्पसंख्यकों के खिलाफ जघन्य वारदातें रोकने के लिए उठाएं कदम

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत बदतर है, यह तमाम रिपोर्ट्स भी कहती हैं. सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले का मामला अभी ताजा ही था कि पेशावर में सिख समुदाय के ही एक युवक की हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आ गया. अब भारतीय विदेश मंत्रालय ने सिख युवक की हत्या की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान से दो टूक कहा है कि वह अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहीं इस तरह की जघन्य घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान को चाहिए कि वह अन्य देशों को उपदेश देने की बजाय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्य करे.

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान अल्पसंख्यकों को लक्षित कर किए जा रहे अपराध में संलिप्त दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने, उन्हें दंडित करने की मांग की है. विदेश मंत्रालय ने ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर हमले और एक सिख लड़की जगजीत कौर का जबरन धर्म परिवर्तन करा विवाह करने की घटना की भी निंदा की है.

बता दें कि पाकिस्तान के पेशावर में एक अज्ञात शख्स ने सिख युवक रवींद्र सिंह की हत्या कर दी. पाकिस्तानी पत्रकार हरमीत सिंह का भाई रवींद्र खैबर पख्तूनवा प्रांत के शांगला का रहने वाला था. वह मलेशिया में रहता था और अपनी शादी के लिए घर आया हुआ था. जिस समय उसकी हत्या की गई, वह अपनी शादी के लिए शॉपिंग करने मॉल गया हुआ था.

पेशावर में सिख युवक की हत्या, 3 दिनों के अंदर पाकिस्तान में सिखों के ऊपर जुल्म की दूसरी वारदात

पाकिस्तान के पेशावर में एक सिख युवक की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. मृतक का नाम परविंदर सिंह है, वो मलेशिया में रहता था और शादी के लिए एक महीने के लिए पेशावर आया था. परविंदर का भाई एक लोकल चैनल में एंकर है. तीन दिनों के भीतर पाकिस्तान में सिखों के ऊपर जुल्म की दूसरी वारदात है.

सिख युवक की हत्या को लेकर भारत ने पाकिस्तान की निंदा की है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि पेशावर में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के सदस्य की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं. साथ ही मंत्रालय ने पाकिस्तान की सरकार से ऐसी गतिविधियों को तुरंत रोकने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा.

विदेश मंत्रालय ने कहा, ”पाकिस्तान को अन्य देशों को उपदेश देने के बजाय अपने देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने के लिए काम करना चाहिए.”

बता दें कि 3 जनवरी को हिंसक भीड़ ने गुरद्वारा ननकाना साहिब पर हमला किया था. इस दौरान पथराव भी किए गए. पुलिस ने हालात पर नियंत्रण के लिए कार्रवाई की. भारत सरकार ने इस मामले में पाकिस्तान से कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया है. शनिवार को भारत में कई संगठनों और दलों के नेताओं ने ऐतिहासिक गुरद्वारे पर भीड़ के हमले की निंदा की और इसे ‘कायराना’ तथा ‘शर्मनाक’ कृत्य बताया.

आज इस घटना पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा, ‘‘यह घटना मेरी सोच के खिलाफ है और पुलिस तथा न्यायपालिका समेत सरकार की ओर से इस पर कतई बर्दाश्त नहीं वाला रुख रहेगा.’’ गुरद्वारा ननकाना साहिब लाहौर के पास है जिसे गुरद्वारा जनम अस्थान के नाम से भी जाना जाता है. यह सिखों के प्रथम गुरू नानक देव का जन्मस्थान है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.