JK: पाकिस्तानी पत्रकार का दावा, LoC की ओर बढ़ रही है पाक सेना
हामिद मीर पाकिस्तान के पत्रकार हैं. हामिद मीर का दावा है कि पाकिस्तान सेना की मूवमेंट पिछली रात से हो रही है. उन्होंने कहा है कि पीओेके में लोग पाकिस्तान की सेना का स्वागत कर रहे हैं. बता दें कि हामिद मीर के इस दावे की कहीं से पुष्टि नहीं हुई है.
इस्लामाबाद। भारी हथियारों से लैस पाकिस्तान की सेना लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) की ओर बढ़ रही है. ये दावा किया है पाकिस्तान के पत्रकार हामिद मीर ने. पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें पाक अधिकृत कश्मीर के कई दोस्तों ने फोन कर बताया है कि साजो-सामान से लैस पाकिस्तान की सेना LoC की ओर बढ़ रही है.
हामिद मीर पाकिस्तान के पत्रकार हैं. हामिद मीर का दावा है कि पाकिस्तान सेना की मूवमेंट पिछली रात से हो रही है. उन्होंने कहा है कि पीओेके में लोग पाकिस्तान की सेना का स्वागत कर रहे हैं. बता दें कि हामिद मीर के इस दावे की कहीं से पुष्टि नहीं हुई है. पाकिस्तान सरकार ने इस बावत न कोई बयान दिया और न ही भारत सरकार की ओर से ऐसा कोई बयान दिया गया है.
पाकिस्तान के एक और पत्रकार वजाहत एस खान ने दावा किया है कि पाकिस्तान की सेना को मूवमेंट के अनौपचारिक आदेश दे दिए गए हैं. वजाहत खान ने ट्वीट में दावा किया है कि पाकिस्तान की पूर्वी सीमा पर तैनात सेना को मूवमेंट के आदेश दिए गए हैं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 के खात्मे के बाद पाकिस्तान लगातार प्रोपगैंडा वार कर रहा है. इस मुद्दे पर पाकिस्तान दुनिया को बरगलाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि पाकिस्तान को इस मुद्दे पर कहीं से कामयाबी नहीं मिली है.
रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्विटर पर एक बार फिर से घड़ियाली आंसू बहाया है. इमरान खान ने भारतीय सेना द्वारा कश्मीरियों के दमन के झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए और दुनिया के नेताओं से अपील की कि क्या वे इस मुद्दे पर कुछ करेंगे. इमरान खान ने अपनी बौखलाहट संघ पर निकाली है और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर मनगढंत आरोप लगाए हैं.
इस बीच जम्मू-कश्मीर में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. जम्मू-कश्मीर में बकरीद की रौनक देखने को मिल रही है. सरकार ने बकरीद के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं. लोगों को परेशानी न हो इसलिए छुट्टी के दिन भी बैंक खुले रहेंगे. प्रशासन अब लोगों के घरों तक सामान डिलीवरी कर रही है.