बड़ी ख़बर: कराची एयरपोर्ट के पास पाकिस्तान एयरलाइंस का विमान क्रैश, 99 यात्री थे सवार

कराची एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

0 999,176

 

नई दिल्ली: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का विमान कराची एयरपोर्ट के पास लैंडिंग के पहले क्रैश हो गया है. पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने विमान के क्रैश होने की पुष्टि की है. A-320 विमान में कुल 107 लोग सवार थे. इनमें 99 यात्री और आठ क्रू मेंबर शामिल थे. विमान ने लाहौर से कराची के लिए उड़ान भड़ी थी. विमान रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.

Image

दुर्घटनास्थल पर धुएं की गुबार उठती दिखाई दी. घटना स्थल पर भारी भीड़ देखी जा रही है. बचाव अधिकारी घायलों को अस्तपाल पहुंचा रहे हैं. विमान दुर्घटना के कारण कराची के सभी बड़े अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया है.

पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने ट्वीट कर बताया कि पाकिस्तान सेना के हेलीकॉप्टर राहत-बचाव के लिए पहुंच रहे हैं. सेना की क्विट एक्शन टीम और पाकिस्तानी सैनिक नागरिक के साथ राहत और बचाव के प्रयासों के लिए घटना स्थल पर पहुंचे हैं.

10 साल पुराना था विमान- पीआईए
पीआईए के प्रवक्ता ने जियो न्यूज से कहा- प्लेन 10 साल पुराना विमान था। इसके लैंडिंग गियर में परेशानी आई। पायलट का नाम सज्जाद गुल है। एक को पायलट था। तीन एयर होस्टेस थीं। हम ये मानकर चल रहे हैं कि किसी का बचना बेहद मुश्किल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.