खराब रेटिंग मिलने से PAK की मुसीबत और बढ़ी, अगले महीने FATF कर सकता है ब्लैक लिस्ट

पाकिस्तान और उसके प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए अगला एक महीना बेहद मुश्किल भरा होने वाला है. एक महीने बाद FATF की ग्रे लिस्ट में शामिल पाक को ब्लैक लिस्ट में डाले जाने की संभावना बढ़ गई है क्योंकि उसके जवाब से वैश्विक संगठन संतुष्ट नहीं है और यही कारण है कि अब इमरान दुनिया को मनाने की कोशिशों में लगने वाले हैं.

0 999,026
  • अगले महीने पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट कर सकता है FATF
  • खराब रेटिंग की वजह से पाक के ब्लैक लिस्टिंग की संभावना बढ़ी
  • UNGA के दौरान 20 देशों 99के प्रमुखों से मिलेंगे PM इमरान खान
  • विदेश मंत्री शाह महमूद भी कई देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे

इस्लामाबाद। पाकिस्‍तान को फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ब्लैक लिस्ट में शामिल किए जाने की संभावना बढ़ गई है. पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि बैंकाक में एशिया पैसेफिक ज्वाइंट ग्रुप की ओर से किए गए मूल्यांकन में पाक की खराब रेटिंग की वजह से उस पर FATF की ओर से ब्लैक लिस्टिंग की संभावना और बढ़ गई है.

सूत्रों का कहना है कि बैंकॉक में हुए FATF की बैठक में पाकिस्तान एशिया पैसिफिक ज्वाइंट ग्रुप को मामूली रूप से भी आश्वस्त नहीं कर सका. FATF ने पिछले साल जून में ही पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाल दिया था. इसके साथ ही उसने पाकिस्तान को 15 महीनों में 27 सूत्री एक्शन प्लान के क्रियान्वयन के लिए समय दिया था, लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहा और इस कारण अब उसके ब्लैक लिस्ट में ढकेलने की संभावना बढ़ गई है.

दुनिया को मनाने में जुटेंगे PM इमरान

ब्लैक लिस्ट में शामिल किए जाने की संभावनाओं के बीच पाकिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि पाक अब FATF की ब्लैक लिस्ट से बचने के लिए फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स के सभी सदस्यों के साथ अपने संबंधों को बेहतर करने की योजना बना रहा है. माना जा रहा है कि इस महीने के अंत में न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की 74वीं बैठक के इतर प्रधानमंत्री इमरान खान कम से कम दुनिया के 20 नेताओं से मुलाकात करेंगे.

इमरान खान न्यूयॉर्क में 17 सितंबर से 20 सितंबर के बीच जापान, मलेशिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन और कनाडा के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. इसके अलावा उनके इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, इटली, बेल्जियम, नीदरलैंड्स, डेनमार्क, नॉर्वे, अमेरिका, मैक्सिको और अर्जेंटीना के नेताओं से भी मिलने की संभावना है. साथ ही पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी महासभा के इतर कई अन्य देशों (कुवैत, दक्षिण कोरिया, चीन, ओमान रूस, यूएई, ब्राजील समेत कई देश) से इस संबंध में बातचीत कर सकते हैं.

APG ने किया ब्लैक लिस्ट

पिछले महीने अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में हुई बैठक में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के क्षेत्रीय सब-ग्रुप एशिया-पैसेफिक ग्रुप (APG) ने पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट कर दिया था. मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग को रोकने के लिए तय किए गए अधिकतर पैमानों पर पाकिस्तान नाकाम रहा जिसके बाद APG ने उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया.

पाकिस्तान की ओर से 50 पैमानों को लेकर सुधार करने संबंधी दिए गए तर्कों पर उसे APG में कहीं से किसी तरह का कोई समर्थन नहीं मिला और तय मानकों से मेल नहीं बिठा पाने के लिए पाकिस्तान को “Enhanced Expedited Follow Up List” (ब्लैक लिस्ट) में डाल दिया गया.

पिछले साल जून से ग्रे लिस्ट में पाक

भारत का समर्थन करने वाले अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और इंग्लैंड के दबाव में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने पाकिस्तान को पिछले साल जून में संदिग्ध सूची (ग्रे लिस्ट) में डाल दिया था. इस संस्था में फिलहाल 35 देश और दो क्षेत्रीय संगठन-यूरोपियन कमीशन और गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल शामिल हैं. नॉर्थ कोरिया और ईरान एफएटीएफ में पहले से ही ब्लैकलिस्ट हैं.

 

FATF ने पूछे 125 सवाल

इसी तरह आतंकवाद के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाने के कारण पाकिस्तान के सामने अब फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में ना आ जाने का डर सता रहा है. पाकिस्तान ने FATF के 125 सवालों का विस्तार में जवाब दिया है. पिछले दिनों आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदम के बारे में FATF के सामने पाकिस्तान की ओर से एक प्रेजेंटेशन दी गई है. इस प्रेजेंटेशन में पाकिस्तान ने अप्रैल 2019 से अगस्त 2019 तक की जानकारी दी.

अपनी प्रेजेंटेशन के दौरान पाकिस्तान ने FATF को जानकारी दी कि किस तरह वह संगठनों पर बैन लगा रहा है और उनकी संपत्तियों को जब्त कर रहा है. साथ पाक ने कुछ संगठनों के बैंक खाते जब्त करने, कुछ संगठनों और आतंकियों पर केस करने की जानकारी भी दी.

इस रिपोर्ट को पाकिस्तान के इकॉनोमिक अफेयर्स के मंत्री हम्माद अजहर ने दाखिल किया था. उनके साथ 15 सदस्यों की एक टीम बैंकॉक गई थी, जहां पर पाकिस्तान की तरफ से FATF में पूरी प्रेजेंटेशन दी गई. पाकिस्तान की इस रिपोर्ट पर FATF की एशिया यूनिट चार दिनों तक चर्चा करेगी और फिर इनका रिव्यू करेगी.

फैसला अगले महीने

FATF के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप पाकिस्तान पर लगातार लगता रहा है और उसकी ओर से आतंकियों के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाए जाने की बात भी सामने आती रही है. इस कारण पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाले जाने आशंका जताई जा रही थी, ऐसा होने पर पाकिस्तान को मिलने वाली आर्थिक मदद पर रोक लग सकती है. इसी को देखते हुए FATF ने पाकिस्तान से 125 सवालों का जवाब मांगा था. अब पाकिस्तान ग्रे लिस्ट में जाएगा या नहीं, इस पर आखिरी फैसला अगले महीने पेरिस में 13 से 18 अक्टूबर के बीच आएगा.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.