सड़कों पर रोके गए पाकिस्तानी तो गुस्से में बोले- मोदी को तो रोक नहीं पाते हो?
पाकिस्तान की सरकार ने कश्मीर पर प्रोपैगैंडा फैलाने के लिए कश्मीरी ऑवर का आयोजन करवाया लेकिन इससे पाकिस्तानी जनता बेहद परेशान हुई.
इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार द्वारा कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए प्रायोजित कार्यक्रम ‘कश्मीरी ऑवर’ में पाकिस्तानी जनता को बेहद असुविधा का सामना करना पड़ा. दरअसल, पाकिस्तान की सरकार ने शुक्रवार दोपहर 12.00 बजे से 12.30 के बीच कश्मीरी ऑवर का आयोजन करवाया और इस दौरान ऑफिस-अस्पताल बंद कर दिए. यहीं नहीं, विरोध-प्रदर्शन के प्रोपेगैंडा को पूरा करने के लिए सरकार ने ट्रैफिक भी रोककर रखा जिससे कड़ी धूप में लोगों को आधा घंटा इंतजार करना पड़ा.
Sheikh Rasheed k mic mein Modi ne current bhej diya: pic.twitter.com/LsTobPov1q
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) August 30, 2019
कश्मीर पर कूटनीतिक मोर्चे पर नाकाम रहने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई पाकिस्तानियों ने भी कश्मीरी ऑवर को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
Lahore, Lahore aye 😹pic.twitter.com/yMjkao5uoJ
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) August 30, 2019
पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लोग ट्रैफिक रोके जाने को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, कश्मीर के नाम पर ट्रैफिक बाधित है, लोग परेशान है, क्या सरकार बताएगी कि इससे आखिर क्या हासिल हुआ?
In the name of Kashmir: Traffic halted, people irritated, will the govt tell us what it achieved, exactly? pic.twitter.com/QtTS71c80E
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) August 30, 2019
वहीं, ट्रैफिक में फंसा एक पाकिस्तानी गुस्से में कहता है, लोगों को रोकने का क्या फायदा है जब मोदी ऊपर से गुजर जाएगा. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी जी-7 की बैठक में हिस्सा लेने के बाद पाकिस्तानी एयरस्पेस से होकर गुजरे थे. इसके बाद इमरान खान के मंत्री ने भारत के लिए एयरस्पेस पूरी तरह से बंद करने की मांग की थी.
Forcing children out of Govt schools and onto roads has freed Kashmir according to this single cell youthia. https://t.co/bJUAjU6eZH
— Gul Bukhari (@GulBukhari) August 30, 2019
पाकिस्तानी पत्रकार गुल बुखारी ने लिखा, बच्चों को सरकारी स्कूलों से निकालकर सड़क पर उतारने से कश्मीर आजाद हो गया.
फ्लाप मुहिम बनकर रह गई मजाक
Where CM Khyber Pakhtunkhwa prays to DJ Wale Babu that India ka baja, baja de..🎺pic.twitter.com/jEYJ37KGfA
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) August 30, 2019
एक अन्य ट्वीट में गुल ने लिखा, जब पाकिस्तान की आम जनता अपनी सामान्य जिंदगी जीना चाह रही थी तो उन्हें सड़कों पर बेवकूफों की तरह खड़े रहने के लिए मजबूर किया गया. सरकार ने रास्ते जाम रखे. यह पाकिस्तान के इतिहास की सबसे खराब, विनाशक और फ्रॉड सरकार है.