चीन में PAK विदेश मंत्री की होटल स्टाफ से मीटिंग! भड़के पाकिस्तानी

दुनिया के हर नेता को फोन मिलाने के बावजूद पाकिस्तान को जब कहीं से मदद नहीं मिली तो पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी चीन पहुंचे. हालांकि, उनके चीन दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. 

नई दिल्ली।  भारत सरकार के जम्मू-कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 370 को खत्म करने के फैसले के खिलाफ पाकिस्तान की हर रणनीति नाकाम हो रही है. दुनिया के हर नेता को फोन मिलाने के बावजूद पाकिस्तान को जब कहीं से मदद नहीं मिली तो पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी चीन पहुंचे. हालांकि, उनके चीन दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

चीन में PAK विदेश मंत्री की होटल स्टाफ से मीटिंग! भड़के पाकिस्तानी

कश्मीर मसले पर बात करने पहुंचे पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह चीन के होटल के स्टाफ से मिलते हुए नजर आ रहे हैं.इस वीडियो क्लिप पर पाकिस्तानी भी अपनी भड़ास निकाल रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स इस पर मजे ले रहे हैं.

चीन में PAK विदेश मंत्री की होटल स्टाफ से मीटिंग! भड़के पाकिस्तानी

एक यूजर ने लिखा, पाक के विदेश मंत्री मदद मांगने पहुंचे लेकिन वह केवल होटल स्टाफ से ही मिल सके. उन्होंने यह वीडियो बनाकर टीवी चैनलों को भेज दिया ताकि यह दिखाया जा सके कि चीन में उनका कितना जोरदार स्वागत हुआ.

चीन में PAK विदेश मंत्री की होटल स्टाफ से मीटिंग! भड़के पाकिस्तानी

एक यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा, पाक के विदेश मंत्री का चीन का सफल दौरा, उन्होंने होटल स्टाफ के साथ हर तरह की डिश के बारे में चर्चा की.एक यूजर ने लिखा, जब कहीं से मदद नहीं मिली तो आखिरकार कश्मीर पर होटल स्टाफ को अपने साथ लाने में कामयाब हुए पाक विदेश मंत्री.

चीन में PAK विदेश मंत्री की होटल स्टाफ से मीटिंग! भड़के पाकिस्तानी

एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, यह बहुत ही दुखद है कि इथने मुश्किल हालात में पाकिस्तान में कितना कायर नेतृत्व है. विदेश मंत्री कुरैशी की चीन यात्रा भी बहुत पीड़ादायक रही. क्या वह वहां पर वेटरों और होटल स्टाफ से मिलने गए थे?

चीन में PAK विदेश मंत्री की होटल स्टाफ से मीटिंग! भड़के पाकिस्तानी

एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, भारी-भरकम टिप के बदले होटल स्टाफ को हमारे विदेश मंत्री के स्वागत में कतार में खड़ा किया गया ताकि वह दिखा सकें कि चीनियों ने उन्हें कितनी अच्छी विदाई दी.एक यूजर ने तंज कसा, हम वहां कश्मीर पर समर्थन जुटाने गए थे लेकिन रेस्टोरेंट ब्रान्च खोलकर आ गए.

चीन में PAK विदेश मंत्री की होटल स्टाफ से मीटिंग! भड़के पाकिस्तानी

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, हमारे विदेश मंत्री दिखा रहे हैं कि उनके पास कितना फ्री टाइम है. वह केवल किचन डिप्लोमेसी में ही सक्षम हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.