J-K: पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, BSF के जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कनाचक सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन किया है. बीएसएफ के जवानों ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है, लगातार ऐसी हरकत कर रहा है.

0 900,559

जम्मू. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कनाचक सेक्टर में आज यानी शनिवार को सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गोलीबारी की जा रही है.

वहीं बीएसएफ के जवान भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है और लगातार ऐसी हरकत कर रहा है.

इससे पहले 1 अगस्त को भी जम्मू-कश्मीर के उरी में पाकिस्तान ने फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर हाजीपीर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे गए थे, जिसका भारतीय फौज ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया था.

नियंत्रण रेखा के पास उरी, तंगधार, गुरेज, नौशेरा समेत कई इलाकों में फायरिंग की गई थी. जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हुआ था और कई नागरिक जख्मी हुए थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.