LoC पर भारतीय सेना मुस्तैद, पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कई कोशिशें नाकाम

गुरुवार की रात भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में पाकिस्तानी सेना के जरिए समर्थित आतंकवादियों की घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम किया.

0 922,309

श्रीनगर। पाकिस्तानी सेना की ओर से समर्थित आतंकवादी लगातार जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि भारतीय सेना मुस्तैद है और पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का सख्ती से जवाब दे रही है.

भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की रात भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में पाकिस्तानी सेना के जरिए समर्थित आतंकवादियों की घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम किया.

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना भारतीय क्षेत्र में लगातार आतंकवादियों को भेजने की कोशिश कर रही है. वहीं पाकिस्तानी सेना पर जवाबी कार्रवाई के लिए भारतीय सेना की चौकियां एलओसी पर अलर्ट पर हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.