PAK vs WI: मैच से पहले ऐसा क्या हुआ कि आयोजकों ने मांगी माफी, लौटाएंगे दर्शकों का पैसा
ट्रेंटब्रिज में खेले गए इसमैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को सात विकेट से करारी मात देकर विश्व कप में विजयी आगाज किया। लेकिन, इस मैच से पहले कुछ ऐसा हुआ कि विश्व कप के आयोजकों को प्रशंसकों से माफी मांगनी पड़ी।
नई दिल्ली: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का दूसरा मैच पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। पाकिस्तान की हार का सिलसिला विश्व कप में भी टूटने का नाम नहीं ले रहा। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को सात विकेट से करारी मात देकर विजयी आगाज किया। कुल तीन घंटे तक चले इस मैच में पूरी तरह से वेस्टइंडीज के खिलाड़ी छाए रहे और उन्होंने मैच देखने आए दर्शकों का मनोरंजन भी किया लेकिन, इस मैच से पहले कुछ ऐसा हुआ कि विश्व कप के आयोजकों को प्रशंसकों से माफी मांगनी पड़ी।
ICYMI
The #MenInMaroon were on 🔥 in their #CWC19 opener! Watch the highlights 👇 https://t.co/i1gTBkLkgW
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 1, 2019
दरअसल, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को यहां खेले गए मैच से पहले टिकट लेने के लिए लोग लंबी कतारों में इंतजार कर रहे थे। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि दर्शकों को टिकट हासिल करने में काफी देर हो गई। जिस कारण लोगों को काफी निराशा हुई। इस घटना के बाद आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के आयोजकों ने क्रिकेट प्रशंसकों से माफी मांगी है।
🔊 Pakistan fans cheering for #SarfarazAhmed and Co. outside their team hotel! https://t.co/gEgv8Wojly
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 31, 2019
र्शकों को हुई असुविधा के चलते आईसीसी ने ट्रेंटब्रिज में लंबी कतारों में फंसे फैंस से माफी मांगने के साथ ही उनकी पूरी टिकट राशि लौटाने की भी पेशकश की है। आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘हम ट्रेंटब्रिज में आज लंबी कतारों में फंसने वाले प्रशंसकों से माफी मांगते हैं। टिकट लेने के लिए बड़ी संख्या होने के कारण जिन दर्शकों को देरी हुई हम उनकी पूरी धनराशि लौटाने की पेशकश करेंगे।’
हालांकि, दर्शकों को इस मैच से जिस रन वर्षा की उम्मीद थी वो नहीं देखने को मिली लेकिन गेल ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का मनोरंजन जरूर किया। गेल ने अपने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए मात्र 31 गेंदों में ही अर्द्धशतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी इस पारी में तीन गगनचुंबी छक्के भी लगाए। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को कुल 105 रन पर समेटने के बाद 13.4 ओवर में लक्ष्य हासिल करके सात विकेट से जीत दर्ज की और विश्व कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।