उप्र / औरैया में ट्रक ने ऑटो में पीछे से टक्कर मारी, 5 शिक्षकों समेत 8 की मौत

तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। सभी लोग दिबियापुर से पुरवा सुजान के लिए ऑटो से जा रहे थे।

0 857,222

औरैया. यहां शनिवार को ट्रक की टक्कर से ऑटो में सवार 5 शिक्षिकों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। सभी शिक्षक स्कूल जा रहे थे। हादसे में दो लोग घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया।

aaa
पुलिस के मुताबिक- शनिवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे दिबियापुर से पुरवा सुजान जाने के लिए ऑटो में एक महिला शिक्षक, चार शिक्षक समेत दस लोग सवार हुए थे। बेला मार्ग पर ऑटो अभी सौंथरा अड्डा के पास पहुंचा ही था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। भीषण टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग घायल होकर बुरी तरह फंस गए। हादसा देख आसपास के लोगों को शोर मचाते हुए दौड़ पड़े और घायलों को बाहर निकालना शुरू किया। 

इस बीच सूचना पर पहुंचे सहायल थाना प्रभारी पहुंचे और हादसे की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया, जहां पांच शिक्षक व तीन अन्य लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो गंभीर घायलों का उपचार शुरू किया गया। दुर्घटना की जानकारी होते ही आनन फानन परिजन भी पहुंचे तो कोहराम मच गया। इतना बड़ा हादसा होने की जानकारी पर जिलाधिकारी अभिषेक मीणा व एसपी सुनीति, अपर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया। सहायल थाना प्रभारी ने बताया कि दिबियापुर सीएचसी में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.