बेंगलुरु: कर्नाटक की बीएस येदियुरप्पा सरकार ने सोमवार को एक महीना पूरा कर लिया. इसके साथ ही कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने दावा किया कि मौजूदा सरकार एक साल भी नहीं चल पाएगी. मध्यावधि विधानसभा चुनाव का अनुमान व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि वे चुनाव की तैयारियां शुरू कर दें और पार्टी को मजबूत बनाएं.
Siddaramaiah, former Karnataka CM & Congress leader, in Mysuru: HD Kumaraswamy never treated me as a friend or confidant, but instead considered me as an enemy and that led to all the problems. (25.08.2019) pic.twitter.com/FW4gpOfGZC
— ANI (@ANI) August 26, 2019
सिद्धारमैया ने कहा, ”मैंने कहा कि पार्टी को मजबूत करो. चुनाव किसी भी समय हो सकता है, क्योंकि किसी को भी विश्वास नहीं है कि येदियुरप्पा सरकार लंबे समय तक चलेगी.” उन्होंने हुबली में कहा, ”…यदि उन्होंने बागियों (कांग्रेस-जेडीएस के अयोग्य घोषित किए गए 17 विधायकों) के सहयोग से सरकार बनाई है तो क्या यह लंबी चल सकती है? मुझे नहीं लगता कि वे एक साल भी रह पाएंगे.”
Karnataka CM BS Yediyurappa: Today it will be decided to whom Deputy Chief Minister post has to be given. I will send the list to the Governor. It will also be decided by today or tomorrow, which portfolio has to be allotted to whom. pic.twitter.com/5eqTapKCL9
— ANI (@ANI) August 26, 2019
सिद्धारमैया ने कहा कि यदि वे (बीजेपी) एक साल तक भी सरकार चला लेते हैं तो यह बड़ी चीज होगी. उन्होंने पूछा कि 105 विधायकों के साथ बीजेपी कब तक सरकार में रह पाएगी. उन्होंने कहा, ”उनके (बीजेपी) पास जनादेश नहीं है, उन्होंने खरीद-फरोख्त की. लोग उन्हें सबक सिखाएंगे.”