Viral Video: जब एक इंजेक्शन के बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को नर्सें दिखने लगीं हूर
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को एक इंजेक्शन लगने पर हूर नजर आने लगी. इमरान खान का बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा. ट्रोलर आर्मी उन्हे ट्रोल करने के लिए मीम्स , व्यंग्यात्मक बातें कह रही.
पाकिस्तान: क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान के जवाब नहीं. पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति उनसे संभल नहीं रही मगर एक इंजेक्शन में उन्हें हूर जरूर नजर आ रही हैं. इमरान खान ने एक इंजेक्शन को हूर दिखने का कारण बता डाला.दरअसल पूरा मामला इमरान खान के एक वायरल वीडियो को लेकर है.
One injection is all it takes for the PM to see nurses as hoors.. pic.twitter.com/syX4hAPxY0
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) January 27, 2020
प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक अस्पताल के कार्यक्रम में कहा, “एक इंजेक्शन लगने के बाद नर्सें उन्हें हूर नजर आने लगी थीं.” उन्होंने ये भी बताया कि 2013 में चुनाव प्रचार के दौरान स्टेज से गिर गये थे. और उस वक्त उन्हें इसी अस्पताल में लाया गया था. अस्पताल में दाखिल होने के बाद जब उन्हें नर्सों ने इंजेक्शन लगाया तो ऐसा लगा जैसे उन्हें हूर दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं इंजेक्शन लगने के बाद उन्हें दर्द से छुटकारा मिल गया. हालांकि डॉक्टर से एक बार फिर पेनकिलर इंजेक्शन लगाने को कहा मगर उन्होंने मना कर दिया.
One injection is all it takes for the PM to see nurses as hoors.. pic.twitter.com/syX4hAPxY0
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) January 27, 2020
ट्रोलर आर्मी को जैसे ही इमरान खान की तरफ से हूर वाले बयान की खबर आई, उन्होंने प्रधानमंत्री की खिंचाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. ट्वीटर पर एक से बढ़कर एक व्यंग्यात्मक मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई. पत्रकार नायला इनायत खान ने लिखा, “पीएम इमरान खान को बस एक इंजेक्शन चाहिए नर्सों में हूर ढूंढने के लिए.”
नायला इनायत खान के ट्वीट पर खुदा बख्श ने जवाब दिया, “हमें उन्हें एक दर्जन इंजेक्शन लगा देना चाहिए ताकि इमरान खान इरान के लिए उड़ सकें.”