धोखाधड़ी के आरोपों पर सोनाक्षी सिन्हा ने दिया जवाब, कही ये चौंकाने वाली बात

हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा पर धोखाधड़ी मामला दर्ज होने की खबरें आईं थीं। यूपी पुलिस उनके मुंबई स्थित घर पर पूछताछ के लिए पहुंचीं थीं, हालांकि वहां सोनाक्षी नहीं मिली। एक एक्ट्रेस ने इस बारे में बयान दिया है।

0 922,309

मुरादाबाद. धोखाधड़ी के मामले में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। हाल ही में रिपोर्ट्स आईं कि उन पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक इवेंट के लिए 24 लाख रुपए लेने और फिर परफॉर्म न करने का आरोप लगाया गया है। इसी केस में यूपी पुलिस सोनाक्षी से पूछताछ करने के लिए मुंबई में उनके घर पहुंची थीं। अब इस मामले में सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कुछ चौंकाने वाली बातें कहीं।

 

सोनाक्षी का ये है कहना

सोनाक्षी ने इस बारे में बात करते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि एक इवेंट ऑर्गनाइजर जो अपने कमिटमेंट पर खरा नहीं उतर पाया, वो ये सोचता है कि वह प्रेस में मेरी क्रिस्टल क्लीयर इमेज को खराब करके तेजी से पैसे बना सकता है। इस मामले में जांच के लिए मेरे तरह से अधिकारियों को पूरा सहयोग है। मैं मीडिया से अनुरोध करना चाहूंगी कि किसी बेशर्म शख्स के इन अजीब दावों को अटेंशन न दें।

 

 

ये है मामला

ये मामला पिछले साल सितंबर का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाक्षी के खिलाफ यूपी में मुरादाबाद के काटघर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई गई। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारार 420 (धोखाधड़ी) और 406 के तहत मामला दर्ज करवाया गया। इसी मामले में यूपी पुलिस गुरुवार को सोनाक्षी के मुंबई स्थित घर पहुंची। यहां जुहू पुलिस की मदद से यूपी पुलिस सोनाक्षी का बयान लेने और मामले की जांच के लिए गए थे। लेकिन जब पुलिस उनके घर पहुंची तो वे वहां नहीं थीं। ऐसे में पुलिस ने घंटों तक सोनाक्षी का इंतजार किया, पर वे घर नहीं पहुंचीं। ऐसे में अब यूपी पुलिस एक बार फिर उनके घर जाएगी।

 

सोनाक्षी से पहले उनके प्रवक्ता ने दिया था बयान
सोनाक्षी के आधिकारिक बयान से पहले उनके प्रवक्त ने एक अखबार को बताया कि एक्ट्रेस पर लगे आरोप बेबूनियाद हैं। उनके 9 साल के करियर में अब तक कोई आरोप नहीं लगाया गया है। ये सिर्फ उनकी इमेज को खराब करने के लिए लगाए गए हैं, जो सही नहीं हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.