नई दिल्ली. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अगुवाई में आज (शनिवार) संसद में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए कई दिग्गज मंत्रियों और हेमा मालिनी समेत कई सांसदों ने संसद परिसर में झाड़ू लगाई और देश को स्वच्छता का संदेश दिया.
बीजेपी सांसदों के इस सफाई अभियान पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने निशाना साधा है. उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, संसद परिसर देश का सबसे साफ-सुथरा स्थान है. विशेषकर जब संसद का सत्र जारी हो, ऐसे में सांसद संसद भवन में स्वच्छता अभियान चलाकर क्या संदेश देना चाहते हैं.
But the Parliament complex is one of the cleanest places in the country, especially when the sessions are on, so what were they sweeping 🧹? https://t.co/T4EHkzt2zz
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) July 13, 2019
उमर अब्दुल्ला ने मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के झाड़ू लगाने के दौरान फोटो खिंचवाने पर तंज कसते हुए कहा कि मैडम भविष्य में इस तरह के समारोह में भाग लेने से पहले झाड़ू पकड़ने और उसे चलाने की प्रैक्टिस जरूर कर लें. इस तरह झाड़ू लगाने की तकनीक से मथुरा में सफाई नहीं होगी.
Ma’am please practice how to wield the 🧹 in private before your next photo op. This technique you’ve employed won’t contribute much to improving cleanliness in Mathura (or anywhere else for that matter). https://t.co/jFVLPJDLwy
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) July 13, 2019
Ma’am please practice how to wield the 🧹 in private before your next photo op. This technique you’ve employed won’t contribute much to improving cleanliness in Mathura (or anywhere else for that matter). https://t.co/jFVLPJDLwy
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) July 13, 2019
गौरतलब है कि सांसदों और मंत्रियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे खड़े होकर स्वच्छता की शपथ ली. दरअसल, साल 2014 में केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की अगुवाई वाली सरकार बनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता पर विशेष जोर दिया था और देश में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी.