Crime/बठिंडा में सवा दे माह पहले तेल जलाकर मार डाला, अदालत के आदेश पर अब जाकर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया

केंद्रीय जेल में बंद कैदी व हवालातियों ने दो पुलिस कर्मियों पर किया हमला, केस दर्ज

0 999,046

बठिंडा. करीब सवा माह पहले दियालपुरा पुलिस थाना के अधीन पड़ते इलाके में एक व्यक्ति पर तेल डालकर जलाने के मामले में जिला अदालत की हिदायत के बाद पुलिस ने हत्या करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ बायनेम व अन्य अज्ञातों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दियालपुरा पुलिस ने मृतक हरदीप सिंह की तरफ से सोशल मीडिया में डाली एक विडियों में दिए बयान के आधार पर मामला दर्ज करते कहा कि अजैबा सिंह व उसकी पत्नी मम्मू वासी सिरीएवाला ने दूसरे लोगों के साथ मिलकर उस पर पैट्रोल डाला व लाइटर से आग लगाकर जला दिया।

घटना 28 अगस्त की बताई जा रही है। इसके दो दिन बाद हरदीप सिंह की 30 अगस्त को मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने धारा 174 के तहत केस दर्ज कर लिया लेकिन मामला अदालत में जाने के बाद मृतक के परिजनों की तरफ से वकील के मार्फत हरदीप सिंह की मौत से पहले विडियों में दिए बयान को पेश किया। जिला अदालत के जज चेतन शर्मा ने मामले को गंभीर मानते पुलिस को आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की हिदायत दी थी। इसके बाद अब पुलिस ने दो ज्ञात व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतक की मौत के समय विडियो सामने नहीं आया था जिससे आरंभिक जांच में मामला आत्महत्या व हादसा लग रहा था लेकिन 7 नवंबर को एक विडियो सामने आया जिसमें मृतक मरने पहले अपने ऊपर हुए अचानक हमले व कुछ लोगों की तरफ से तेल डालकर उसे आग लगाने की बात सामने आई व इसके बाद मृतक के बयान में बताए लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने अभी भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।

लाहन, नशीली गोलियों व हिरोइन की तस्करी करने वाले 6 नामजद, चार गिरफ्तार

बठिंडा. जिला पुलिस ने लाहन, नशीली गोलियां व हिरोइन की तस्करी करने वाले छह लोगों को विभिन्न थानों में नामजद किया है। इसमें चार लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। कैंट पुलिस के एसआई जगरुप सिंह ने बताया कि गज्जन सिंह वासी अमरपुरा बस्ती को छोटे हाथी में लिंक रोड भुच्चो कला के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी व्यक्ति की तलाशी लेने पर 50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। नहियावाला पुलिस के होलदार मनजीत सिंह ने बताया कि सुखजिंदर सिंह वासी प्रेम नगर गोनियाना मंडी को 100 लीटर लाहन के साथ गोनियाना मंडी से गिरफ्तार किया गया। तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार गुरदास सिंह ने बताया कि शिवराज सिंह, बसंत सिंह वासी जग्गा राम तीर्थ के गांव से 200 लीटर लाहन बरामद की गई इसमें बसंत सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन शिवराज फरार होने में सफल रहा। नहियावाला पुलिस के सहायक थानेदार हरबंस सिंह ने बताया कि रामदास वासी प्रेम नगर गोनियाना मंडी को 470 नशीली गोलियों के साथ गोनियाना मंडी से गिरफ्तार किया गया है। नथाना पुलिस के पास आबकारी इस्पेक्टर गुरतेज सिंह ने सूचना दी कि गुरजंट सिंह वासी कलियान सद्दा के घर से 40 लीटर लाहन बरामद की गई लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया।

केंद्रीय जेल में बंद कैदी व हवालातियों ने दो पुलिस कर्मियों पर किया हमला, केस दर्ज

बठिंडा. केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद कैदी व हवालाती ने सुरक्षा में तैनात दो कर्मियों के साथ हाथोंपाई कर घायल कर दिया। इस बाबत कैंट पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। केंद्रीय जेल में तैनात सिपाही गुरजीत सिंह ने बताया कि गत दिवस वह जेल के बैरक में तलाशी ले रहे थेकि इसी दौरान कैदी वकील सिंह वासी बहिमण वाला व हवालाती बजरंगी लाल वासी बठिंडा ने उस पर हमला कर दिया वही बचाने के लिए आगे आए दूसरे सिपाही रमनदीप सिंह के साथ भी धक्का मुक्की तक मारपीट करने लगे। इसमें दूसरे सुरक्षाकर्मियों ने मामले मं दखल दे आरोपियों को काबू किया। थाना कैट पुलिस ने दोनों हमलावर आरोपियों के खिलाफ ड्यूटी में विघन डालने व हाथोंपाई करने का केस दर्ज कर लिया है।

खेतों में पानी की बारी को लेकर दो लोगों ने एक किसान की कर दी पिटाई, केस

बठिंडा. जिले के गांव घुम्मन कला में दो लोगों ने खेतों में पानी की बारी को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति से मारपीट कर घायल कर दिया। मौड़ पुलिस के पास दी शिकायत में बलबीर खांन वासी घुम्मन कला ने बताया कि उनका गांव में जसपाल सिंह व बलवंत सिंह के साथ खेतों में पानी लगाने की बारी को लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में दोनों आरोपियों ने गत दिवस उसे खेत जाते रास्ते में घेरकर मारपीट की व घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया व बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

63 साल का बुजुर्ग चंडीगढ़ जाने की कहकर घर से निकला, पांच दिन बाद भी वापिस नहीं लौटा

बठिंडा. मौड़ थाना पुलिस ने 63 साल के एक व्यक्ति के अपहरण का केस दर्ज किया है। इसमें कुलबीर सिंह वासी दीप सिंह नगर बठिंडा ने मौड़ पुलिस के पास शिकात दी कि उसके 63 साल के पिता लखबीर सिंह घर से चंडीगढ़ जाने की बात कर निकले थे। चंडीगढ़ में उनके कुछ परिचित रहते है। इस स्थिति में लखबीर संह के साथ उनकी फोन पर बी बात होती रही कि वह जल्द वापिस लौट रहा है लेकिन पांच दिन बाद बी वह वापिस नहीं लौटे व अब फोन बंद आ रहा है। उन्हें शक है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका अपहरण कर लिया है व छीपाकर कही रखा है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर बुजुर्ग की तरफ से किए गए फोन की लुकेसन के आधार पर तलाश शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.