हरियाणा: जींद में सड़क दुर्घटना में 10 युवकों की मौत, सेना भर्ती में शामिल होकर आ रहे थे वापस

हरियाणा के जींद में एक सड़क दुर्घटना में 10 युवकों की मौत हो गई है. इस घटना में एक युवक घायल हैं जिनका इलाज जारी है. दुर्घटना में मारे गए सभी युवक सेना भर्ती में शामिल होने गए थे. पुलिस शवों की पहचान कर परिजनों को सौंप रही है.

0 998,185

 

जींद: हरियाणा के जींद में एक दिलदहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है. दुर्घटना में सेना की भर्ती में शामिल होकर वापस लौट रहे 10 युवकों की मौत हो गई और एक युवक घायल हैं जिनका इलाज जारी है. ये सभी युवक एक ऑटो में हिसार से जींद जा रहे थे. इसी दौरान ऑटो की टक्कर एक तेल टैंकर से हुई. ऑटो में ड्राइवर समेत कुल 11 लोग सवार थे. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

ऑटो और तेल के टेंकर की टक्कर बेहद ही जोरदार थी. दुर्घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गए और तेल का टैंकर युवकों को कुचलता हुआ आगे बढ़ गया.घटना के बारे में जींद के डीएसपी का कहना है कि मृतक युवकों में अभी तक एक-दो की ही पहचान हो पाई है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच जारी है और शवों की पहचान कर परिजनों को सौंपा जा रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.