ओडिशा: 11 KV की बिजली के तार की चपेट में आई बस, 9 की मौत, 22 घायल

ओडिशा (Odisha) में बस हादसे (Bus Accident) पर पुलिस ने बताया कि जंगलपाडु से चिकरादा जा रही यह बस 11 किलो वॉट की बिजली की ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आ गई. जिसके बाद बस में आग लग गई.

0 999,016

ब्रह्मपुर. ओडिशा में गंजाम जिले के गोलंतारा में रविवार को ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आने से एक बस में आग लग गई. इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य जख्मी हो गए. घायलों में कुछ की हालत गंभीर है. पुलिस ने बताया कि जंगलपाडु से चिकरादा जा रही यह बस 11 किलो वॉट की बिजली की ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आ गई. फलस्वरूप में बस में आग लग गयी और लोग हताहत हुए.

 Nine die of electrocution, 22 injured in Odishas Ganjam after bus comes into contact with live wire, catches fire

इस बस से लोग एक नज़दीकी गांव में सगाई समारोह में शिरकत करने जा रहे थे. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस के अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला. पुलिस और दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने यात्रियों को बचाया. घायलों को ब्रह्मपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्य दमकल अधिकारी सुकंत सेठी ने बताया कि आग को बुझा दिया गया है और पारेषण लाइन से बिजली की आपूर्ति काटकर गाड़ी के अंदर से सभी लोगों को निकाल लिया गया है.

इससे पहले 29 जनवरी की सुबह गंजाम जिले में एक बड़ा बस हादसा हुआ था जिसमें बस पहाड़ी से नीचे गिर जाने से 8 लोगों की मौत हो गई थी और 34 अन्य घायल हो गए. गंजाम के जिला अधिकारी विजय अमृत कुलंगे ने बताया कि रायगढ़ा जिले के टिकिरी से ब्रह्मपुर जा रही एक निजी बस तपतापानी के पास पलट गई और सड़क से कम से कम 30 फुट नीचे गिर गई. गंजाम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार राय ने बताया कि शुरू में दुर्घटना में 6 लोगों के मरने का पता चला. लेकिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त बस की गहन जांच के बाद दो और शव मिले.

Leave A Reply

Your email address will not be published.