पटियाला में अजीबोगरीब विरोध प्रदर्शन:पंजाबी यूनिवर्सिटी के सफाई कर्मियों ने VC के ऑफिस के बाहर कूड़ा फेंका, पुलिसकर्मी ने लगाई झाड़ू

यूनिवर्सिटी के गेट पर और रजिस्ट्रार के कमरे के बाहर भी उन्होंने कूड़ा कचरा फेंक दिया था

पटियाला। पंजाबी यूनिवर्सिटी में हड़ताल कर रहे डेलीवेज सफाई कर्मचारियों ने कचरा उठाकर वाइस चांसलर के कमरे के बाहर रख दिया और उनके विरोध में नारेबाजी भी की। वाइस चांसलर जब यहां पहुंचे तो उन्हें कमरे में जाने का रास्ता नहीं मिला। काफी बदबू भी आ रही थी। इसलिए उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया। वाइस चांसलर की सिक्योरिटी में तैनात पुलिसकर्मी ने कार्यालय के सामने झाड़ू लगाकर कचरा समेटा।

डेलीवेज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण यूनिवर्सिटी में साफ-सफाई नहीं हो रही है। कई दिनों से कचरा इकट्‌ठा है। बीते दिन यूनिवर्सिटी के गेट पर और रजिस्ट्रार के कमरे के बाहर भी इन कर्मचारियों ने कचरा फेंक दिया था। कर्मचारी यूनियन के जतिंदर सिंह काला ने बताया कि यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट उनके साथ धोखा कर रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कई दिनों से धरने दिए जा रहे हैं, लेकिन उनकी बात सुनने के लिए कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। इस कारण रोष के तौर पर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.