BATHINDA-ओबीसी बैंक मैनेजर जालसाजों से मिलकर ग्राहकों के खातों से निकाल रहा था पैैसे, दो लोगों से सात लाख की ठगी का खुलासा

मामले में एक किसान ने पहले दर्ज करवाई 50 हजार की ठगी की शिकायत, पुलिस ने जांच की तो सामने आए कई सनसनीखेज खुलासे, आरोपी बैंक मैनेजर अभी भी फरार

0 990,236

बठिंडा. जालसाजों की तरफ से लोगों के खातों से पैसे निकालने व जालसाजी करने के मामले तो सामने आते रहे हैं लेकिन पहली बार बैंक के आला अधिकारियों की जालसाजों से मिलीभगत सामने आई है। इसमें जालसाजों के साथ मिलकर एक बैंक मैनेजर लोगों के खातों से लाखों की राशि उड़ा लेता था व बाद में इस मामले को साइबरह क्राइम का दिखाकर मामले को लटकाकर दबा दिया जाता था। इस मामले में जिला पुलिस ने गहन पड़ताल के बाद बैंक मैनेजर व उसके सहयोगियों पर केस दर्ज किया है लेकिन आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मामला इस मायने में गंभीर है कि ग्राहक बैंकों पर विश्वास कर अपनी जमा पूंजी उन्हें थमा देते हैं लेकिन कुछ लालची व जालसाज किस्म के अधिकारी उनके ही विश्वास को घात पहुंचाने का काम करते हैं।

जानकारी अनुसार ओबीसी बैंक घुद्दा के मैनेजर ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर बैंक के दो ग्राहकों के खाते से करीब सात लाख रुपये निकालकर धोखाधड़ी की। थाना नंदगढ़ पुलिस ने पीड़ित लोगों की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित बैंक मैनेजर व उसके एक अन्य साथी पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर गांव घुद्दा निवासी जसप्रीत सिंह ने बताया कि उसके पिता जगदेव सिंह का ओबीसी बैंक घुद्दा में सेविंग खाता है, जिसमें सेवामुक्ति व खेती संबंधी इंकम के कारण काफी रकम पड़ी हुई थी, लेकिन 25 सितंबर 2019 को उसके पिता के खाते से पचास हजार रुपये निकल लिए गए, जब उन्होंने बैंक जाकर इसके बारे में पता किया, तो बैंक अधिकारियों ने इसकी जांच करने की बात कहीं, लेकिन जब उन्होंने मामले की शिकायत पर पुलिस को दी गई और पुलिस ने मामले की गंभीरता से पड़ताल की, तो पता चला कि बैंक के मैनेजर अजय कुमार ने अपने एक अन्य साथी अवतार सिंह के साथ मिलकर उसके पिता के खाते से पचास हजार रुपये ऑनलाइन निकाल लिए। इतना ही नहीं आरोपितों ने गांव कालझरानी के रहने वाले अमरदीप सिंह के खाते से भी 6.50 लाख रुपये निकाले थे। इसमें आशंका जताई जा रही है उक्त लोगों ने बकायदा गैंग बना रखा था व लोगों के खातों में राशि निकालकर जालसाजी करते थे। पुलिस इस मामले में अन्य दूसरे लोगों की जानकारी भी जुटा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपितों पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

मकान की रजिस्ट्री करवाने के बावजूद नहीं दिया कब्जा, दर्ज करवाया धोखाधड़ी का केस

बठिंडा. नौ साल पहले एक व्यक्ति ने स्थानीय लाल सिंह बस्ती में एक मकान खरीदा था। जिसकी रजिस्ट्री भी करवा ली थी और आरोपित लोगों ने मकान खाली करने के लिए कुछ समय मांगा था, लेकिन 9 साल बीत जाने के बाद पीड़ित व्यक्ति को मकान का कब्जा नहीं दिया गया। ऐसा कर आरोपितों ने पीड़ित के साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपित दंपती समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर डीडी मित्तल टावर निवासी जसविंदर सिंह ने बताया कि साल 2011 में स्थानीय लाल सिंह बस्ती में स्थित आरोपित पि्रंथी चंद का मकान खरीदा था। जिसकी उसने कुछ समय बाद ही रजिस्ट्री करवा ली थी। उस समय आरोपित प्रिथी चंद ने उसे मकान खाली कर उसे कब्जा देने के लिए कुछ समय की मांग की थी, जोकि उसने उसे दे दी, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद जब उसने मकान का कब्जा देने की बात कहीं, तो उसने और समय मांगा। ऐसा करते हुए करीब 9 साल से उसे मकान पर कब्जा नहीं दिया। ऐसा कर आरोपितों ने उसके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने मारपीट के चार मामलों में 30 लोगों पर मामला दर्ज

बठिंडा. जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न चार मामलों में 30 से ज्यादा लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हैं। आरोपितों में कुछ महिलाएं भी शामिल है। हालांकि, किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस ने अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सिविल लाइन पुलिस को शिकायत देकर भागू रोड निवासी जगसीर सिंह ने बताया कि आठ अक्टूबर को बीड़ तलाब निवासी डैनिस, चंदसर बस्ती निवासी सन्नी, मयंक, गोली, लाल सिंह बस्ती निवासी जीता भाओ, गणेशा बस्ती निवासी नलीला और 15 अज्ञात लोगों ने उसे स्थानीय दादी पोती पार्क के पास घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह पुराना झगड़ा है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। वहीं थाना सदर बठिंडा पुलिस को शिकायत देकर गांव बहमण दीवाना निवासी कुलवीर कौर ने बताया कि बीती सात अक्टूबर को गांव बहमण दीवाना निवासी दिलबाग सिंह, काला सिंह, गोपा सिंह व जगरूप सिंह उसके घर में दाखिल हुए और उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित महिला के मुताबिक आरोपित दिलबाग सिंह उनके घर के आगे अपने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाता था, जबकि वह उसे ऐसा करने से रोकती थी। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर, थाना संगत पुलिस को शिकायत देकर नर सिंह कालोनी निवासी महिला सुखजीत कौर ने बताया कि बीती सात अक्टूबर को राजस्थान के गांव मोरजंड निवासी मक्खन सिंह, हरफूल सिंह, मलोट निवासी बिंदर कौर व डबवाली निवासी सुखप्रीत कौर ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह पुराना झगड़ा हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा थाना तलवंडी साबो पुलिस को शिकायत देकर गांव फतहगढ़ नौ आबाद निवासी जगतार सिंह ने बताया कि तीन अक्टूबर को वह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था। इस दाैरान गांव के रहने वाले आरोपित वीरपाल सिंह, रमनदीप सिंह, कृष्ण सिंह व जसवीर कौर ने उसे बीच रास्ते में घेरकर मारपीट की और उसे घायल कर दिया। पीड़ित के मुताबिक उसका आरोपितों के साथ पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने विभिन्न इलाकों में भुक्की, शराब व लाहन तस्करों के खिलाफ दर्ज किया केस

बठिंडा. जिला पुलिस ने शुक्रवार को विभिन्न जगहों से सात किलो भुक्की, 18 बोतल हरियाणा मार्का शराब व 70 लीटर लाहन बरामद कर आठ नशा तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नामजद आरोपितों में से तीन की मौके पर गिरफ्तारी हो गई है, जबकि पांच अभी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। थाना संगत के एसआइ बलजीत सिंह के मुताबिक बीती शुक्रवार को पुलिस ने गांव संगत कलां के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दाैरान पुलिस ने शक के आधार पर एक ट्राले को रोककर उसकी तलाशी ली, तो सात किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ट्राला चालक गांव मलवाला निवासी वकील सिंह व संगत कलां निवासी जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। पुलिस पूछतछ में आरोपितों ने बताया कि वह उक्त भुक्की राजस्थान से लेकर आए थे। वहीं थाना रामा के एएसआइ कर्मजीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव लालेआणा में छापेमारी कर आरोपित सुरिंदरपाल सिंह को 18 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना सदर रामपुरा के एएसआइ मंजीत सिंह ने गांव कराड़वाला में छापेमारी कर 40 लीटर लाहन बरामद की और फरार आरोपित लखबीर सिंह निवासी गांव कराड़वाला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। इसी तरह थाना सदर रामपुरा के हवलदार जगदीप सिंह ने गांव कराड़वाला निवासी सेवक सिंह के ठिकाने पर छापेमारी कर 30 लीटर लाहन बरामद की, जबकि फरार आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा सीआईए स्टाफ के एसआइ अवतार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर हेरोइन की तस्करी करने वाले आरोपित भुच्चो मंडी निवासी मनप्रीत सिंह, राहुल कुमार व गांव बुर्ज काहन सिंह वाला निवासी हरप्रीत सिंह के खिलाफ थाना कैंट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि, आरोपितों की गिरफ्तारी अभी हुई नहीं है, लेकिन पुलिस के मुताबिक उक्त लोग हेरोइन की तस्करी करते है। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.