दिल्ली यूनिवर्सिटी में कांग्रेस से जुड़े NSUI कार्यकर्ताओं ने वीर सावरकर की प्रतिमा पर पोती कालिख, पहनाई जूतों की माला

कांग्रेस से जुड़े भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने गुरुवार को कहा कि उसने ABVP नीत दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन द्वारा यूनिवर्सिटी में लगाई गई वीर सावरकर की प्रतिमा पर कालिख पोत दी है.

0 943,454

 

 

नई दिल्ली: कांग्रेस से जुड़े भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने गुरुवार को कहा कि उसने ABVP नीत दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन द्वारा यूनिवर्सिटी में लगाई गई वीर सावरकर की प्रतिमा पर कालिख पोत दी है.

ABVP की अगुवाई वाले DUSU ने मंगलवार को आर्ट फैक्लटी के बाहर वीर सावरकर, भगत सिंह और नेताजी सुभाषचंद्र बोस की आवक्ष प्रतिमाएं स्थापित की थीं.  (NSUI) स्टूडेंट यूनियन ने इस कदम की आलोचना करते हुए कहा था सावरकर को बोस और सिंह के साथ एक ही स्थान पर नहीं रखा जा सकता. NSUI ने कहा कि आधी रात के करीब NSUI के 20 सदस्यों ने सावरकर की प्रतिमा पर कालिख पोत दी.

NSUI के दिल्ली प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अक्षय लकड़ा ने कहा, ‘वे बोस और भगत सिंह के साथ ही सावरकर की आवक्ष प्रतिमा कैसे लगा सकते हैं, वह भी रातोंरात. हमें मामले को अपने हाथ में लेना पड़ा. विश्वविद्यालय प्रशासन भी इस मामले में चुप्पी साधे था. विश्वविद्यालय एबीवीपी के इशारों पर काम कर रहा है.’

वही एपीवीपी ने इसे ‘जघन्य कृत्य’ बताया है.  एबीवीपी की राष्ट्रीय मीडिया संयोजक मोनिका चौधरी ने कहा, ‘कल रात दिल्ली विश्वविद्यालय में वीर सावरकर की प्रतिमा का एनएसयूआई ने निरादर किया है वह जघन्य कृत्य है और क्षुद्र राजनीतिक हित की यह हरकत भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी को लेकर कांग्रेस की सोच को दर्शाती है.’

उन्होंने कहा कि एबीवीपी छात्रों को एनएसयूआई और इसके मूल संगठन की इस नकारात्मक विचारधारा से अवगत कराएगी. चौधारी ने कहा,’इस खेदजनक हरकत की पृष्ठभूमि में एबीवीपी प्रशासन से स्वतंत्रता सेनानी का अपमान करने में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील करती है.’ वही ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की धमकी दी।

इस बीच सूत्रों ने बताया कि डीयू की प्रॉक्टर नीता सहगल ने डूसू के पूर्व अध्यक्ष शक्ति सिंह को बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया और प्रशासन से अनुमति लिए बिना आवक्ष प्रतिमा स्थापित करने पर 24 घंटे में जवाब मांगा हैं.  शक्ति सिंह का डूसू के अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल 21 अगस्त को समाप्त हो गया है. अगले चुनाव 12 सितंबर को होने हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.