विराट कोहली की दोटूक, ‘खिलाड़ि‍यों में मतभेद होते तो हम लगातार अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाते’

विराट कोहली ने वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप को लेकर भी खुलकर अपनी राय रखी. उन्‍होंने कहा कि यह टेस्‍ट क्रिकेट को आगे ले जाने के लिहाज से यह अच्‍छा है. टेस्‍ट क्रिकेट को बूस्‍ट की जरूरत थी और मुझे उम्‍मीद है कि वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप से यह मिलेगा.

0 921,245

 

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli)  ने खिलाड़ि‍यों के दो धड़ों में बंटने और विभिन्‍न विषयों पर टीम में उनके बीच गंभीर मतभेद होने जैसी मीडिया में आई खबरों का सिरे से खंडन किया है. वर्ल्‍डकप 2019 में भारतीय टीम की सेमीफाइनल में हार के बाद मीडिया में ऐसी खबरें आईं थी कि टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा के रूप में दो गुट बन गए हैं और कई मसलों को लेकर इनमें गंभीर मतभेद हैं.

 

 

टीम इंडिया के वेस्‍टइंडीज (West Indies Tour) रवाना होने के पूर्व आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में विराट ने ऐसी बातों का खंडन किया. उन्‍होंने साफ कहा, ‘मैंने भी बहुत कुछ सुना है. मैं साफ करना चाहता हूं कि यदि खिलाड़ि‍यों के बीच अनबन होती तो  जैसा शानदार प्रदर्शन हम पिछले तीन साल से कर रहे हैं, क्‍या ऐसा कर पाते. विराट (Virat Kohli)   ने कहा कि नंबर सात से लेकर नंबर एक टीम के रूप में हमारा सफर आपसी तालमेल शानदार हुए बिना संभव नहीं था. टीम में खिलाड़ि‍यों में मतभेद होने की बातों में कोई दम नहीं है.कोच रवि शास्‍त्री ने भी कहा, यदि टीम में कोई फूट होती तो वह लगातार ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पाती.

 

 

टेस्ट चैंपियनशिप के लिए उत्साहित

विराट ने कहा, ‘टेस्ट चैंपियनशिप के लिए सभी क्रिकेटर उत्साहित हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट खेलने के लिए शानदार जगह है. टी20 के लिए हमने युवा टीम चुनी है और सभी के लिए अच्छा मौका है. वनडे टीम में संतुलन है, मैं टी20 सीरीज के लिए उत्साहित हूं क्योंकि नए खिलाड़ी देखने को मिलेंगे. वो खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर टीम में आए हैं.’

 

बातचीत के दौरान विराट (Virat Kohli) ने वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) को लेकर भी खुलकर अपनी राय रखी. उन्‍होंने कहा कि टेस्‍ट क्रिकेट को आगे ले जाने के लिहाज से यह अच्‍छा है. टेस्‍ट क्रिकेट को बूस्‍ट की जरूरत थी और मुझे उम्‍मीद है कि वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप से यह मिलेगा. मुझे उम्‍मीद है कि वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप से टेस्‍ट क्रिकेट और रोचक और चुनौतीपूर्ण बनेगा. वेस्‍टइंडीज दौरे को लेकर टीम इंडिया के कप्‍तान ने कहा कि कैरेबियन द्वीप में क्रिकेट खेलना हमें पसंद है. वेस्‍टइंडीज का यह दौरा (West Indies Tour) उन युवा खिलाड़ि‍यों के लिए अच्‍छा अवसर है जो वहां पहली बार जा रहे हैं. उम्‍मीद है कि वे दबाव के क्षणों में अच्‍छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे.

 

वर्ल्‍डकप 2019 में टीम के बारे में पूछे जाने पर कोहली (Virat Kohli)   ने कहा, हम टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच पाए, हमारा अगला ध्‍यान अब टी20 वर्ल्‍डकप पर है. नए खिलाड़ी आ रहे हैं. उनके लिए मौका है कि वे टीम में अपने आपको स्‍थापित करें. तीनों फॉर्मेट के लिहाज से अपने खेल को ढालना बेहद कठिन है. सभी क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्‍हें इसके मुताबिक अपने को ढालना होगा. एक अन्‍य सवाल के जवाब में विराट ने साफ किया कि चयनकर्ताओं ने वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए उन्‍हें रेस्‍ट लेने के बारे में नहीं कहा. वर्ल्‍डकप के दौरान मिडिल ऑर्डर की नाकामी लेकर पूछे गए सवाल पर विराट ने जवाब दिया कि कई बार मिडिल आर्डर को बैटिंग करने का ज्‍यादा मौका नहीं मिल पाता. उन्‍होंने कहा कि एक-दो मौकों के आधार पर हम किसी खिलाड़ी के बारे में धारणा बनाते हैं. अगर किसी की बैटिंग बहुत कम आती है तो केवल एक-दो बार मिली नाकामी के आधार पर प्रदर्शन का आकलन करना ठीक नहीं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.