महंगाई / बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 144.5 रुपए महंगा, घरेलू गैस के दामों में 6 साल में सबसे बड़ा इजाफा
इससे पहले जनवरी 2014 में 14.2 किलो के सिलेंडर पर 220 रुपए बढ़ाए गए थे इण्डेन कंपनी का 14.2 किलो का सिलेंडर दिल्ली में 714 रुपए की बजाय अब 858.50 रुपए में मिलेगा
नई दिल्ली. गैस कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बुधवार से 144.5 रुपए की बढ़ोतरी की है। जनवरी 2014 के बाद से रसोई गैस के दामों में यह सबसे बड़ा इजाफा है। इण्डेन कंपनी का 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 714 रुपए की बजाय अब 858.50 रुपए में मिलेगा। गैस कंपनियां अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आधार पर हर महीने की एक तारीख को घरेलू गैस के दामों में बदलाव करती हैं। लेकिन, इस बार 12 तारीख से बदलाव किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली चुनाव की वजह से इस बार कीमतों में बदलाव देरी से किया गया।
सरकार ने सब्सिडी बढ़ाई
सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी से सब्सिडी वाले ग्राहक प्रभावित नहीं होंगे, क्योंकि कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने सब्सिडी भी बढ़ा दी है। 14.2 किलो के सिलेंडर पर पहले 153.86 रुपए सब्सिडी दी जा रही थी। अब 291.48 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत मिलने वाली सब्सिडी 174.48 रुपए से बढ़ाकर 312.48 प्रति सिलेंडर कर दी गई है।
मेट्रो शहरों में इण्डेन के 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत
शहर | पुराने रेट | नए रेट |
दिल्ली | 714 | 858.50 |
कोलकाता | 747 | 896 |
मुंबई | 684.50 | 829.50 |
चेन्नई | 734 | 881 |
आम आदमी को लगा बड़ा झटका! जनवरी में महंगाई 6 साल में सबसे ज्यादा
महंगाई से आम आदमी को राहत नहीं मिली है. जनवरी में देश की खुदरा महंगाई (Retail Inflation) 6 साल के उच्चतम स्तर पहुंच गई. जनवरी में खुदरा महंगाई 7.59 फीसदी रही. पिछले साल दिसंबर माह में खुदरा महंगाई दर 7.35 फीसदी रही थी. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) ने बुधवार को आंकड़े जारी की. अनाजों व दालों की कीमतों में इजाफा होने के बाद खुदरा महंगाई दर में इतनी तेजी आई है. नवंबर 2019 में खुदरा महंगाई दर 5.54 फीसदी रही थी. यह लगातार चौथा महीना है जब खुदरा महंगाई ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के महंगाई लक्ष्य 4 फीसदी के ऊपर गया है.
वहीं, प्रोडक्शन के मोर्च पर सरकार को झटका लगा है. दिसंबर में इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) गिरकर 0.3 फीसदी हो गई है. पिछले साल इस अवधि में आईआईपी 2.5 फीसदी थी. खाद्य पदार्थों की कीमतें दिसंबर में 14.1 फीसकी तुलना में गिरकर 13.63 फीसदी रही.
सब्जियों की महंगाई घटी
जनवरी 2020 के दौरान सब्जियों की कीमतों में गिरावट रही. दिसंबर 2019 में 60.5 फीसदी के मुकाबले जनवरी में सब्जियों की महंगाई घटकर 50.19 फीसदी रही.
अनाज और दालों की महंगाई बढ़ी
जनवरी माह में अनाजों और दालों की महंगाई में बढ़ोतरी दर्ज की गई. जनवरी में अनाजों की महंगाई पिछले महीने 4.36 की तुलना में बढ़कर 5.25 फीसदी हो गई. वहीं. दालों की महंगाई जनवरी में बढ़कर 16.71 फीसदी हुई. दिसंबर में दालों की महंगाई 15.44 फीसदी थी.