अद्भूत खबर: ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन के दौरान महिला ने बजाया वायलिन, देखें वीडियो

ब्रिटिश अस्पताल में एक महिला ने ब्रेन ट्यूमर निकालने के ऑपरेशन के दौरान वायलिन बजाया. 53 वर्षीय डागमार टर्नर को ब्रेन के एक हिस्से में ट्यूमर था.

0 1,000,175

नई दिल्ली: यूके के लंदन स्थित किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल में सर्जरी के इतिहास का एक अनोखा मामला देखने को मिला. ऑपरेशन थिएटर में 53 साल की डैगमर टर्नर वायलिन बजाती रहीं और डॉक्टर उनका ऑपरेशन करते रहे. फेसबुक पर इस ऑपरेशन का वीडियो जारी किया गया है.

 

यह ऑपरेशन इस्ले ऑफ वाइट के पूर्व प्रबंधन कंसल्टेंट 53 वर्षीय डागमार टर्नर का हुआ जिनके ब्रेन के एक हिस्से में ट्यूमर था.

सर्जरी के बीच डैगमर को होश में लाने और वायलिन बजवाने का आइडिया डॉक्टरों का ही था. ताकि इस दौरान उनके दिमाग का वह क्षेत्र सक्रिय हो जाए, जो पूरी तरह काम नहीं कर रहा है.

डॉक्टर अशोकन ने इस तरह का ऑपरेशन पहली बार किया

डॉक्टर अशोकन ने कहा कि उन्होंने पहली बार इस तरह का ऑपरेशन किया है. उन्होंने कहा कि वो मरीज के ट्यूमर का 90 प्रतिशत हिस्सा निकालने में कामयाब रहे.

डागमार ने ऑपरेशन करने वाले सर्जनों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वायलिन उनका जुनून है. वो 10 साल की उम्र से वायलिन बजा रही हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.