अमेरिका के पहले अश्वेत रक्षा मंत्री होंगे पूर्व आर्मी जनरल लॉयड ऑस्टीन, US सीनेट ने की पुष्टि
यूएस सीनेट ने पुष्टि की है कि अमेरिका (America) में जो बाइडन प्रशासन में नए रक्षा मंत्री पूर्व आर्मी जनरल लॉयड ऑस्टीन (Lloyd Austin) होंगे.
वाशिंगटन. अमेरिका (America) में जो बाइडन प्रशासन में नए रक्षा मंत्री पूर्व आर्मी जनरल लॉयड ऑस्टीन (Lloyd Austin) होंगे. रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक यूएस सीनेट ने शुक्रवार को इस खबर की पुष्टि की है. वह ऐसे पहले अश्वेत है जिन्हें अमेरिकी इतिहास में ये अहम पद दिया गया है. इससे पहले, लॉयड ऑस्टीन ने कहा था कि बाइडन प्रशासन का लक्ष्य भारत के साथ अमेरिका की सैन्य साझेदारी को और मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि भारत विरोधी आतंकी समूहों पर पाकिस्तान द्वारा की गई कार्रवाई अधूरी है.
सीनेट ने लॉयड जे. 41 वर्षों के अपने कॅरियर में सेना के बड़े पदों पर रहे और नस्लवादी बाधाओं को पार करते हुए यहां तक पहुंचे हैं. सीनेट ने 93-2 वोट के माध्यम से उनके नाम की पुष्टि की और राष्ट्रपति जो बाइडन के कैबिनेट में दूसरे मंत्री नियुक्त हुए हैं. इससे पूर्व अवरील हेन्स को बुधवार को राष्ट्रीय खुफिया का निदेशक नियुक्त किया गया था. बाइडन को आगामी दिनों में राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के लिए अन्य सदस्यों के नाम की मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिसमें विदेश मंत्री के तौर पर एंटनी ब्लींकेन का नाम भी शामिल है.